TRENDING TAGS :
Etawah News:एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को कराई परेड, पुलिस लाइन का लिया जायजा
Etawah News: कानून व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर उन्होंने जनपद के पुलिसकर्मियों को परेड कराई और उसके बाद सलामी ली।
Etawah News: कानून व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर उन्होंने जनपद के पुलिसकर्मियों को परेड कराई और उसके बाद सलामी ली। इस दौरान जनपद के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को कराई परेड
इटावा जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां समय-समय पर एसएसपी अपने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी देते हुए दिखाई देते हैं। वहीं आज शुक्रवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा पुलिस लाइन में पहुंचे यहां पर उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों को परेड कराई। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को बताया कि अगर कभी भी किसी भी तरीके का बलवा होता है तो हम लोग उससे कैसे निपट सकते हैं। कैसे स्थिति पर काबू पाया जा सकता है। आगे बताया कि स्थिति पर काबू पाने के लिए हम लोगों को पहले से ही मजबूत होना चाहिए जिससे अगर कभी भी किसी भी तरीके का झगड़ा होता है तो हम लोग उस पर कैसे काबू पा सकते हैं। इसीलिए आप लोगों को समय-समय पर पुलिस लाइन में परेड मॉकड्रिल कराई जाती है।
पुलिस लाइन का एसएसपी ने किया निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में हर शुक्रवार के दिन इस शुक्रवार को भी सलामी ली और उसके बाद पुलिस लाइन का जायजा भी लिया। यहां पर एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित कैंटीन का जायजा लिया इसी के साथ-साथ साफ सफाई की व्यवस्था भी कैंटीन में देखी गई। बैरक को भी चेक किया गया पुलिस भोजनालय को भी देखा गया और उसी के साथ-साथ परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया। इस दौरान एसएसपी ने कहा किसी भी तरीके की लापरवाही पुलिसकर्मी ना बढ़ाते हैं वह अपनी ड्यूटी को बखूबी अच्छी तरीके से निभाएं। आगे कहा कि परिसर में हमेशा साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहना चाहिए। इस दौरान उनके साथ शहर के क्षेत्राधिकार अमित कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।