TRENDING TAGS :
Etawah News: SSP ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक, बोले-नियमों का करें पालन
Etawah News: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एक कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
Etawah News: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एक कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें।
वाहन चलाते समय नियमों का करें पालन
इटावा जिले में हमेशा से देखा जाता रहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लगातार इटावा की पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम करती हुई दिखाई देती रही है। और इस बार भी पुलिस के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का काम भी किया गया है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आप बाइक चलाते हैं तो हेलमेट का इस्तेमाल करें और एक बाइक पर दो से ज्यादा लोगों को न बैठाएं।
वहीं उन लोगों से भी अपील की है जो कर चलाते समय शराब का सेवन करते हैं और नियमों का उल्लंघन करते हैं। एसएसपी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि कार चलाते समय लोग शराब का सेवन करते हैं और कुछ लोग सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं ऐसे में वह सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं और इसमें उन्हें अपनी जान तक गवाना पड़ती है। ऐसे में हम लोगों को वाहन चलाते समय नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।
नियमों का पालन न करने से होते हैं हादसे
एसएसपी ने कहा कि अक्सर जाता लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के दौरान होती है। इसकी वजह यह है कि कुछ लोग ज्यादा स्पीड में अपने वाहन को चलाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर जो लोग भी यात्रियों को ढोने के लिए टेंपो का इस्तेमाल करते हैं तो वह लोग अपने टेंपो में जरूर से ज्यादा सवारी को न बैठाएं।
वहीं कुछ लोगों को देखा जाता है कि ट्रैक्टर को वह अपनी यात्रा का साधन बना लेते हैं ऐसे में ज्यादातर दुर्घटनाएं ट्रैक्टर से भी देखने को मिलती है जो की ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार होते हैं और लोगों की जान तक चली जाती है। ट्रैक्टर को कृषि उत्पादन के लिए बनाया गया है तो उसका इस्तेमाल कृषि उत्पादन में किया जाए। आप लोगों से अपील करते हैं कि ट्रैक्टर को आप सवारी के रूप में इस्तेमाल हरगिज ना करें। वही कार्यक्रम में मौजूद लोगों से भी अपील की है कि वह भी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का काम करें।