×

Etawah News: पैदल गस्त पर निकले एसएसपी, लोगों से किया संवाद कायम

Etawah News: एसएसपी जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर एसएसपी कार्यालय तक पैदल गस्त पर निकले। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी भी उनके साथ इलाके का जायजा लेते हुए दिखाई दिए।

Ashraf Ansari
Published on: 5 Dec 2024 10:55 AM IST
Etawah News: पैदल गस्त पर निकले एसएसपी, लोगों से किया संवाद कायम
X

पैदल गस्त पर निकले एसएसपी   (photo: social media )

Etawah News: इटावा में एसएसपी संजय कुमार वर्मा क्षेत्र का जायजा लेने के लिए सड़कों पर निकल पड़े। जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा तो वही आम जनमानस से संवाद किया।

डीएम चौराहे से एसएसपी चौराहे तक पैदल गस्त

इटावा जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और जनता को पुलिस के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा उनकी टीम लगातार इलाके में गस्त करते हुए दिखाई दे रही है। जिससे आपराधिक मामलों में कमी आ सके। तो वहीं इस मुहिम में एसएसपी खुद सड़कों पर अपनी पुलिस टीम के साथ बुधवार को देर रात निकले और उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी के साथ जायजा लिया। एसएसपी जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर एसएसपी कार्यालय तक पैदल गस्त पर निकले। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी भी उनके साथ इलाके का जायजा लेते हुए दिखाई दिए।

लोगों को लिया हाल-चाल

एसएसपी और सीडीओ के द्वारा सड़क पर निकल कर आसपास मौजूद लोगों से उनका हाल-चाल लिया गया। जनता से अपील की गई कि अगर संबंधित कोई भी आपको सहायता चाहिए हो तो आप पुलिस को सूचना कर सकते हैं पुलिस आप की हर संभव मदद करने का काम करेगी। वहीं सड़कों पर गुजर रहे संदिग्ध लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। एसएसपी ने कहा की जनपद में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाया जा रहा है। महिलाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है हमारे पुलिस महिला सशक्तिकरण के प्रति गांव-गांव जाकर सरकार के द्वारा चलाई जाने वाले हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दे रही। जिससे कभी महिलाएं मुसीबत में हो तो पुलिस की मदद ले सकती हैं। हमारी पुलिस सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचेगी और मदद करने का काम करेगी। वही लोगों से अपील की कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर का गलत दुरुपयोग ना करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story