TRENDING TAGS :
Etawah: यातायात माह पर SSP ने जनता से की अपील, वाहन चलाते समय नियमों का करें पालन
Etawah: एसएसपी ने दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि अगर अगर कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन चलाता है तो वह हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें।
Etawah News: जिले में यातायात माह को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जनपदवासियों से अपील की है कि अगर वह वाहम चलाते हैं तो नियमों का पालन करें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
प्रेशर होरन लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
इटावा में लगातार देखा जा रहा है कि लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अधिकतर लोग अपने वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगा लेते हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे लोगों का चालान किया जा रहा है जो मॉडिफाई चलेंगे लगाकर सड़क पर अपने वाहनों को चलाते हुए दिखाई देते हैं। इन सब बातों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जनपद वासियों से अपील की है कि अगर उनके वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगी हुई पाए गए तो पुलिस कार्रवाई करेगी। ऐसे में आप अपने वाहनों में उन्ही साइलेंसर का इस्तेमाल करें जो नियमों पर आधारित है।
वाहन चलाते समय नियमों के करें पालन
एसएसपी ने दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि अगर अगर कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन चलाता है तो वह हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही साथ वह एक बाइक पर नियम आधारित दो से अधिक लोगों को न बैठाएं। वहीं अगर कोई व्यक्ति चार पहिया वाहन चलाता है तो ऐसे में याद रहे कि वह सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। वही अपने वाहनों में लगी काली फिल्म को हटा दें और लगाने की कोशिश ना करें। अगर आप दो पहिया चार पहिया वाहन चलाते हैं तो याद रखें की आप अधिक रफ्तार में वाहन को नहीं चलाएंगे। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि वाहन की अधिक रफ्तार होती है जिसकी वजह से दुर्घटना होती है ऐसे में उनकी जान तक चली जाती है। वाहन चलाते समय हमेशा ये याद रखें कि आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है।