×

Etawah News: SSP ने पुलिस लाइन में ली सलामी, पुलिस कर्मियों को कराई परेड

Etawah News: इटावा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा हर शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचते हैं जहां पर सलामी ग्रहण करते हैं। तो वही अपने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने का काम भी करते हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 3 Jan 2025 12:49 PM IST
Etawah News: SSP ने पुलिस लाइन में ली सलामी, पुलिस कर्मियों को कराई परेड
X

SSP ने पुलिस लाइन में ली सलामी  (photo: social media )

Etawah News: इटावा पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा सलामी देने के लिए पहुंचे, जहां पर उन्होंने सलामी दी तो वही पुलिसकर्मियों को ग्राउंड में परेड कराई। ऐसी दरमियां पुलिसकर्मियों को शस्त्र खोलने और बंद करने की ट्रेनिंग भी दी।

पुलिस कर्मियों को कराई परेड ड्रिल

इटावा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा हर शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचते हैं जहां पर सलामी ग्रहण करते हैं। तो वही अपने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने का काम भी करते हैं। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां एसएसपी संजय कुमार वर्मा पुलिस लाइन में पहुंचे जहां पर उन्होंने सलामी ली तो वही पुलिसकर्मियों को परेड ड्रिल कराई। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए शस्त्र को खुलने और बंद करने के बारे में जानकारी दी। तो वही रिजर्व पुलिस लाइन में दौड़ करवाई।

रिजर्व पुलिस लाइन का क्या निरीक्षण

रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचे एसएसपी ने यूपी पीआरबी डायल 112 का निरीक्षण किया जिसमें देखा हेडलाइट, हूटर, इंडिकेटर फर्स्ट एड किट को चेक किया गया। वही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिए कि इन सभी चीजों का विशेष ध्यान दें। इसी के साथ-साथ क्वार्टर गॉर्ड, शस्त्रगार, बैरक, परिवहन शाखा, पुलिस कर्मियों के लिए बनाए जाने वाले भोजनालय कक्ष को देखा गया। इसी के साथ-साथ एसएसपी ने साफ सफाई की व्यवस्था को भी चेक किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके की लापरवाही ना बरती जाए सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को बखूबी अच्छी तरीके से निभाने का काम करें। बताते चलें कि एसएसपी अपनी पुलिस टीम को हमेशा सतर्क रखते हैं। कभी भी किसी भी तरह की की कोई भी घटना करती है तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचती है। एसएसपी का कहना भी है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमारी पुलिस लगातार महिलाओं के बीच पहुंचकर उनको महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक कर रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story