×

Etawah News: SSP ने जनसुनवाई दरबार में सुनी फरियाद, दिया मदद का आश्वासन तो खिल उठे फरियादियों के चेहरे

Etawah News: यूपी के इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आज अपने कार्यालय पर फरियादियों की समस्याओं को सुनने के लिए जनसुनवाई दरबार लगाया। जहां फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि आपकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।

Ashraf Ansari
Published on: 7 March 2024 10:30 AM GMT
In Etawah, SSP Sanjay Kumar Verma organized a public hearing and listened to the complaints of the complainants
X

इटावा में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जनसुनवाई दरबार लगाकर फरियादियों की सुनी फरियाद: Photo- Newstrack

Etawah News: यूपी के इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आज अपने कार्यालय पर फरियादियों की समस्याओं को सुनने के लिए जनसुनवाई दरबार लगाया। जहां फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि आपकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।

फरियाद लेकर फरियादी पहुंचे एसएसपी के पास

इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा लगातार पुलिस संबंधित शिकायतों को निपटाने के लिए अपनी पुलिस को आदेश देते रहते हैं कि वह पुलिस संबंधित जो भी शिकायत हैं जनता की हो उनको जल्द से जल्द निपटाने का काम किया जाए और खुद व खुद अपने कार्यालय पर जनसुनवाई दरबार का आयोजन करके फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम करते हैं।


वहीं गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अपनी कार्यालय पर जनसुनवाई दरबार का आयोजन किया। जहां फरियादियों ने अपनी समस्याओं के बारे में एसएसपी को पुलिस संबंधित शिकायतों के बारे में जानकारी दी।


एसएसपी ने फरियादियों को दिया आश्वासन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा जनता की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने फरियादियों के द्वारा सुनी गई पुलिस संबंधित शिकायतों को लेकर संबंधित थाना अध्यक्षों के पास फोन किया। उन्हें जनता को हो रही समस्याओं के बारे में बताया और उनसे कहा कि जल्द से जल्द जनता की पुलिस संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाए। वहीं उन्होंने फरियाद लेकर आए फरियादियों को आश्वासन दिया है कि आपकी जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।


अगर आपको पुलिस संबंधित कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें अवगत करा सकते हैं हम आपकी मदद करेंगे। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनता की पुलिस संबंधित शिकायतों के लिए समय-समय पर थानों पर भी थाना दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें जनता की समस्याओं को सुना जाता है। फरियादी अपनी शिकायत थाने में भी कर सकते हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story