×

Etawah News: एसएसपी ने स्कूल में किया वृक्षारोपण, महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा इस्लामी स्कूल में मौजूद छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 8 Nov 2023 9:10 PM IST
Etawah News
X

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: इटावा में बने एच एम एस इस्लामी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पहुंचे। जहां पर स्कूल प्रशासन के द्वारा एसएसपी का स्वागत किया गया। इस दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने स्कूल में वृक्षारोपण भी किया। एसएसपी ने वृक्षारोपण करने के बताया कि हम लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए। क्योंकि लोगों को अगर स्वस्थ वातावरण चाहिए तो उनको पेड़ पौधे जरूर लगाना चाहिए। जिससे चारों तरफ हरियाली हो और हमें शुद्ध वायु मिल सके।

महिला सुरक्षा के प्रति एसएसपी ने के जागरूक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा इस्लामी स्कूल में मौजूद छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। अगर आपको किसी भी तरीके की कोई भी परेशानी अगर दिखाई देती है तो आप समय रहते पुलिस की मदद ले सकती हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा कुछ नंबर चलाए जा रहे हैं जिन पर आप कॉल करके पुलिस से मदद ले सकते हैं। जो नंबर इस प्रकार है 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मा० मुख्यमंत्री, 1090 वीमन पावर, 1930 साइबर अपराध, 102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन।

एसएसपी ने किया वृक्षारोपण

एसएसपी ने आगे कहा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story