×

Etawah News: प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर SSP की अपील, सोशल मीडिया पर न करें आपत्तिजनक पोस्ट

Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने लोगों से कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है वहीं आगामी त्यौहार भी है।

Ashraf Ansari
Published on: 15 Jan 2024 2:27 PM IST (Updated on: 15 Jan 2024 5:47 PM IST)
etawah news
X

इटावा में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एसएसपी ने की अपील (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और एसपी औरैया चारू निगम ने लोगों से अपील की है कि आपत्तिजनक वीडियो को पोस्ट न करें और न ही शेयर करें। अगर ऐसा कोई करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर होगी कार्रवाई

अयोध्या में भगवान राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाएगा। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी तेज उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है। वहीं इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने लोगों से कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है वहीं आगामी त्यौहार भी है। ऐसे में आप लोग सोशल मीडिया पर थोड़े सावधान रहे। आपकी तरफ से कोई भी शेयर की जाती है और वह आपत्तिजनक होगी तो आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। आप लोग ऐसे मामलों से बचने की कोशिश करें।

एसएसपी बोले अफवाहों पर न दे ध्यान

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जनपद की जनता से कहा है कि अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाने का काम किया जाता है। कुछ वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है और उसके बाद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। हम आप लोगों से अपील करते हैं कि आप लोग किसी भी तरीके का आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर ना करें। जिससे किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

वहीं अगर इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बात नहीं आते हैं और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं तो बाद में हमारी पुलिस उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का काम करेगी। तो ऐसे में आप लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें और किसी भी तरीके की वीडियो को शेयर या फिर कमेंट ना करें। ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story