×

Etawah: एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने पकड़े दो कछुआ तस्कर, लाखों की कैलोपी बरामद

Etawah News:एसटीएफ पुलिस और वन विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। दोनों ने मिलकर दो कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 36 किलो कछुए की कैलोपी बरामद की गई।

Ashraf Ansari
Published on: 9 Jan 2024 10:18 PM IST
Etawah News
X

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: इटावा जिले में जीव जंतुओं की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार एसटीएफ पुलिस और वन विभाग की टीम कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां पर एसटीएफ पुलिस और वन विभाग की टीम ने मिलकर मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनमे एक पुरुष और एक महिला शामिल है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 36 किलो कछुआ की कैलोपी बरामद की गई। बरामद की गई कैलोपी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए की बताई गई। पकड़े गए आरोपी मिलकर लंबे समय से कछुआ की कैलोपी की तस्करी करने का काम कर रहे थे। इनके पास से तीन बैग बरामद किए गए जिनमें कछुए की कैलोपी रखा गया था।

कैलोपी को बंगाल लेकर जा रहे थे तस्कर

पकड़े गए दोनों तस्करों के बारे में वन विभाग के अधिकारी अतुल कांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों तस्कर इटावा के रहने वाले हैं। दोनों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। पकड़े गए दोनों तस्कर कछुआ की केलॉपी को बंगाल में तस्करी करते थे। एसटीएफ और वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कछुआ की कैलोपी की तस्करी की जा रही है। बताया गया कि दंपति जोधपुर हावड़ा ट्रेन के जरिए बंगाल में कैलोपी को लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद इटावा रेलवे स्टेशन पर टीम पहुंच जाती है और वहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी बताते हैं कि वह पहले कछुओं को पकड़ते हैं फिर उसकी कैलोपी को बाहर निकालते हैं और बाजार में अच्छे दामों में बेचने का काम करते हैं। इस मामले में डीएफओ ने कहा कि पकड़े आरोपी बड़े ही बेरहमी से कछुआ की हत्या करते हैं फिर उनकी कैलोपी को बेंचते हैं। पकड़े के दोनों आरोपियों के खिलाफ हम चाहते हैं कि इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो जिससे आगे कोई इस तरह की की हरकत ना करें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story