×

Etawah: 7 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बन रहा पुल, 105 गांव को जोड़ने का करेगा काम

Etawah: लखना सिंडोस को जोड़ने वाले मार्ग को लेकर पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाए जा रहे पुल को लेकर अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि लगभग 10 से 15 दिन के अंदर इस पुल को पूरी तरीके से चालू कर दिया जाएगा।

Ashraf Ansari
Published on: 31 Dec 2024 4:08 PM IST
Etawah News
X

Etawah News

Etawah News: एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए बनाई जा रही पुलिया का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जनवरी के महीने में पुलिया को जनता के लिए खोल दिया जाएगा और 105 गांव किलो इस पुलिया से एक गांव से दूसरे गांव तक बड़े आराम से पहुंच सकेंगे।

2023 में पास हुआ था बजट

इटावा जिले के चकर नगर क्षेत्र में लखना से सिंडोस के लिए जाने वाले लोगों को कच्चे रास्ते से होकर दूसरे गांव तक जाना पड़ता था। ऐसे में गांव वालों को परेशानी उस समय होती थी जब बारिश होती थी और रास्ता पूरी तरीके से जलमग्न हो जाता था। ऐसे में पूर्व में रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया और समाजवादी पार्टी की क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए फरवरी 2023 में पुलिया के निर्माण के लिए 7 करोड़ 28 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया और उसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। तब से लगातार निर्माण कार्य जारी है।

15 दिन लोगों के लिए खोला जा सकता है पुल

लखना सिंडोस को जोड़ने वाले मार्ग को लेकर पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाए जा रहे पुल को लेकर अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि लगभग 10 से 15 दिन के अंदर इस पुल को पूरी तरीके से चालू कर दिया जाएगा। क्योंकि निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। बताते चलें यहां पुरानी पुलिया थी जो की 3 साल पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को होती थी क्योंकि वह अपनी फसल को बेचने के लिए अपने वाहन को बाजार तक लेकर पहुंच पाए थे। अगर पुलिया सही समय पर शुरू होती है तो 105 गांव को लखना सिंडोस मार्ग से जुड़ने का सीधा काम किया जाएगा। जिससे लोग कम समय में लंबी दूरी तय कर सकेंगे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story