TRENDING TAGS :
Etawah News: नाबालिग को भगाकर ले जाना युवक को पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
Etawah News: नाबालिग को भगाकर ले जाना युवक को पड़ा भारीए कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
Etawah News: जिले में नाबालिग को भगा ले जाने के संबंध में जिला न्यायालय ने एक युवक को 20 साल की सजा सुना दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए जेल तक पहुंचाने का काम किया।
नाबालिग युवती को भगा ले गया था युवक
इटावा जिले में न्यायालय के तरफ से एक युवक को 20 साल की सजा सुनाई गई। जिसके बाद युवक के परिवार के लोगों को एक बड़ा झटका लगा। बताते चलें कि मामला सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां 16. 8. 2023 को थाने में वादी के तरफ से एक शिकायती पत्र दिया गया था। जिसमें बताया गया था कि आरोपी युवक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ में ले गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। फिर बाद में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया तो न्यायालय ने उसको 20 साल की सजा सुना दी। सजा सुनाए जाने के बाद युवक के परिवार के लोगों को एक बड़ा झटका लगा।
न्यायालय ने युवक पर लगाया 65000 का आर्थिक दंड
युवक के द्वारा नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में सैफई थाने में पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें बताया गया था कि रवि नाम का युवक अपने साथ एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। इस मामले के बाद पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार करते हुए उसकी आज न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां पर न्यायालय ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सबूत के आधार पर युवक को 20 साल की सजा सुनाते हुए 65000 का आर्थिक दंड लगाया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में लेते हुए उसको जेल तक पहुंचाने का काम किया।