×

Etawah News: एसएसपी कार्यालय पर शव लेकर पहुंचा परिवार, जमकर किया हंगामा

Etawah News: नगला पीते थाना इकदिल के रहने वाले 25 वर्षीय विकास को 20 फरवरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 Feb 2025 1:43 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: एसएसपी कार्यालय पर आज भारी संख्या में लोग एकजुट होकर एक युवक के शव को लेकर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शव को कार्यालय के बाहर रखा और जमकर हंगामा किया। परिवार के लोग पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए दिखाई दिए।

इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

इटावा में नगला पीते थाना इकदिल के रहने वाले 25 वर्षीय विकास को 20 फरवरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार करने की बजाय उसकी शव को एसएसपी कार्यालय पर ले गए। जहां पर उन्होंने शव रखकर इंसाफ की गुहार लगाई।

5 दिन बाद युवक की हुई मौत

विकास की मौत के मामले में परिवार के लोग काफी नाराज दिखाई दिए, विकास की मां सुमन देवी ने बताया कि 20 फरवरी को मेरे बेटे विकास को उसकी प्रेमिका ने अपने घर पर बुलाया था। फिर उसके बाद उसको कमरे में ले जाकर उसके परिवार के लोगों ने जमकर पीटा। हम लोग अपने बेटे को ढूंढते रहे लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। फिर दूसरे दिन पता चला कि मेरा बेटा जिला अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चार दिन बाद जिला अस्पताल से युवक को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए भेजा गया जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

परिवार के लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिला। जिसके बाद विकास के शव को लेकर भारी संख्या में लोग एसएसपी कार्यालय पहुंच गए जहां पर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। काफी देर तक हंगामा किए जाने के बाद एसएसपी ने परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिवार के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story