TRENDING TAGS :
Etawah: बदमाशों ने प्रबंधक पर बोला जानलेवा हमला, बचाने पहुंची शिक्षिका के साथ भी की मारपीट
Etawah: चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमपुरा भट्टे के पास में कुछ लोगों के द्वारा एक प्रबंधक और शिक्षिका के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।
etawah news
Etawah News: जिले के चौबिया इलाके में बदमाशों के द्वारा स्कूल के प्रबंधक और शिक्षिका के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। इस घटना में प्रबंधक को गंभीर चोंटे हैं जिसके बाद उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम के द्वारा उनका इलाज किया गया।
कार में बैठकर बनाया गया वीडियो
इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमपुरा भट्टे के पास में कुछ लोगों के द्वारा एक प्रबंधक और शिक्षिका के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा गया है कि सड़क पर कुछ लोगों के द्वारा लाठी डंडों के बल पर एक कार को रोका जाता है। फिर कार के अंदर मौजूद निजी स्कूल के प्रबंधक विनय गुप्ता को बाहर निकाला जाता है। कुछ लोग लाडी डंडों से उनके ऊपर हमला कर देते हैं। प्रबंधक को बचाने के लिए स्कूल की शिक्षिका आती है। जिसका विरोध करती है तो बदमाश उनके साथ भी मारपीट करने लगते हैं। आखिर में बदमाश प्रबंधक के सिर पर डंडे से हमला करके मौके से फरार हो जाते हैं। वही प्रबंधक की कार के बराबर में दूसरी कार दिखाई देती है जिसमें बदमाश बैठकर फरार हो जाते हैं। वहीं पीछे खड़ी दूसरी कार से इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया जाता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है।
किसी से नहीं है कोई भी दुश्मनी
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रबंधक विनय गुप्ता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्रबंधक विनय गुप्ता ने बताया कि मेरी किसी से भी किसी भी तरीके की दुश्मनी नहीं है। हमारे ऊपर जानलेवा हमला किस लिए किया गया किसने किया है मुझे खुद नहीं पता है। बस हम चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।