×

Etawah: दोस्त को फंसाने के लिए रची थी गोलीकांड की घटना, पुलिस ने कुछ ही घंटे में कर दिया खुलासा

Etawah: जिले में एक व्यक्ति के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी पत्नी के हाथ में कुछ लोगों ने गोली मार दी जिससे वह घायल हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल शुरू की।

Ashraf Ansari
Published on: 5 Nov 2024 5:42 PM IST
etawah news
X

दोस्त को फंसाने के लिए रची थी गोलीकांड की घटना (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले में पुलिस के द्वारा फर्जी गोलीकांड की घटना का कुछ घंटे के अंदर खुलासा कर दिया गया। इस मामले में पुलिस को सूचना देने वाला व्यक्ति ही आरोपी निकला। जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

पुलिस को मिली थी गोली चलने की सूचना

इटावा जिले में एक व्यक्ति के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी पत्नी के हाथ में कुछ लोगों ने गोली मार दी जिससे वह घायल हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल शुरू की। बताते चलें कि जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला केशो में रहने वाले कुलदीप के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि वह और उसकी पत्नी शिवानी के साथ में कार से अपनी बच्ची को आगरा दिखाने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते एक बाइक आती है जिस पर नीरज कुमार अपने साथियों के साथ में सवार होकर आता है और मेरे ऊपर फायर करता है जो गोली मेरी पत्नी के बाएं हाथ में लग जाती है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और पूरे मामले में जांच पड़ताल करती है।

कुछ ही घंटे में घटना का हो जाता खुलासा

महिला को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेने लगती है। यहां पुलिस उस इलाके में पहुंचती है जहां पर कुलदीप की पत्नी को गोली मारी जाती है। मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जाती है तो इस तरीके का कोई भी मामला नहीं बताया जाता है। फिर पुलिस कुलदीप से कड़ाई से पूछताछ करती है तो पूरी घटना फर्जी पाई गई।

पूछताछ में कुलदीप यादव द्वारा बताया गया कि मेरे सम्बन्ध नीरज यादव पुत्र पंची लाल से अच्छे नहीं हैं,पहले मैं और नीरज दोस्त थे इधर कुछ दिनों से नीरज मेरे साथ नहीं रहता है और गांव में जो लोग मेरे विरोधी है। नीरज उनके साथ उठता-बैठता है और मेरी बात नहीं मानता है, इसलिए मैने कई बार उसको अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाया लेकिन वो नहीं मान रहा था , कुछ दिन पूर्व भी मैने 01 अभियोग नीरज को फँसाने के लिए थाना सैफई में लिखवाया था उसमे भी नीरज मौके पर नहीं था ।

कल जब मैं अपने पत्नी शिवानी और बच्चे के साथ आगरा जा रहा था तो मैं अपनी कार में रखे पटाखे को जलाकर उसको फोड़ रहा था जो मेरी पत्नी के बाएं हाथ की उंगली में जाकर फूट गया , इसी समय मैंने प्लानिंग के तहत नीरज यादव को पुनः झूठे मुकदमे में फिर से फँसाने के लिए जानबूझ कर नीरज यादव द्वारा मेरी पत्नी को गोली मारने की झूठी सूचना 112 पर दी थी। वहीं पकड़े गए आरोपी कुलदीप के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story