×

Etawah News: ट्रक लगी भीषण आग चालक परिचालक ने कूद कर बचाई जान

Etawah News:एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश को जोड़ने वाले ग्वालियर बायपास पर बुधवार को अचानक से अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब एक चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई।

Ashraf Ansari
Published on: 2 April 2025 2:47 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालियर बायपास पर चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल की टीम को मिली मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाने का काम किया।

समय रहते ट्रक से कूदे चालक परिचालक

इटावा में एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश को जोड़ने वाले ग्वालियर बायपास पर बुधवार को अचानक से अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब एक चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही आसपास के वाहन अपनी जगह पर खड़े हो गए वहीं दमकल विभाग की टीम को आग लगने की सूचना दी गई। बताते चलें कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर मोड़ ग्वालियर बायपास की है। यहां गिट्टी से लदा एक ट्रक जा रहा था तभी अचानक से उसमें से धुंआ निकलने लगा। चालक परिचालक को इस बात का एहसास हुआ और ट्रक को साइड में लगाकर दोनों उसमें से कूद गए। कुछ देर बाद ट्रक में भीषण आग लग गई और ट्रक धूँ-धूँ कर जनने लगा।

दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू

ट्रक में आग लगने के मामले में पता चला कि एक ट्रक ग्वालियर से फर्रुखाबाद गिट्टी को लाद कर जा रहा था तभी ट्रक मानिकपुर मोद के पास में पहुंचा तभी अचानक से ट्रक में शॉर्ट सर्किट होता है और उसके बाद आग लग जाती है। घटना की जानकारी जैसे ही दमकल टीम को मिलती है वैसे ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच जाती है और ट्रक में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जाती है। आग को बुझाने में दो टीमे जुट जाती हैं करीब 1 घंटे बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पर यह जाता है तब तक ट्रक पूरी तरीके से जलकर खाक हो जाता है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story