×

Etawah: चोरों के हौसले हुए बुलंद, 48 घंटे में तीन जगह चोरी, शिक्षा के मंदिर को भी बनाया निशाना

Etawah: भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन जगह पर 48 घंटे के अंदर लाखों रुपए की चोरी की घटना को चोरो ने अंजाम दे डाला। चोरी की घटना से आसपास के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 4 Jan 2025 5:50 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले में चोरों की हौसले बुलंद होते हुए एक बार फिर से दिखाई देने लगे हैं। यहां चोरों ने 48 घंटे के अंदर तीन जगह पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे डाला। जिसके इलाके में लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं पुलिस भी लगातार चोरों की तलाश कर रही है।

ताला तोड़कर घर में की लाखों की चोरी

इटावा के भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन जगह पर 48 घंटे के अंदर लाखों रुपए की चोरी की घटना को चोरो ने अंजाम दे डाला। चोरी की घटना से आसपास के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। बताते चलें कि भरथना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्लागंज इलाके में चोरों ने शुक्रवार और शनिवार की रात में चोर एक सूने घर में दाखिल हुए और उन्होंने घर का ताला तोड़कर घर में रखा सामान चोरी कर लिया। वहीं शनिवार को सुबह जब अनीता अपने घर पर पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ पाया। महिला ने बताया कि वह अपने गांव गई हुई थी और घर पर कोई नहीं था तभी चोरों ने उसके घर से सामान चोरी कर लिया। जिसमें चोर मंगलसूत्र, तीन सोने की अंगूठी, अन्य सोने चांदी के आभूषण घर से चोरी हो गए। जिसकी कीमत 4 से 5 लाख रुपए होगी।

शिक्षा के मंदिर को भी चोरों ने बनाया निशाना

वहीं दूसरी और तीसरी घटना भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत समसपुर बिवोली इलाके में बने राजकीय उच्च माध्यमिक और कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोर दाखिल हो गए और यहां से लाखों रुपए का सामान चोरी करके चले गए। प्रधानाचार्य योगेश चंद्र ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई और बताया कि स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने कमरे के रखा प्रिंटर, कंप्यूटर, सीसीटीवी, माइक, साउंड, इनवर्टर, खेलकूद का सामान लेकर फरार हो गए। वही चोरों की इस घटना से स्थानीय लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं और पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story