×

Etawah: घर की रेकी कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम, पुलिस ने तीन को पकड़ा

Etawah: एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो चोर आगरा के रहने वाले हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 27 March 2025 5:12 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया। पकड़े गए तीनों चोर अलग जनपद से आकर जिले में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए का सामान बरामद किया।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता

इटावा में 26 मार्च को बकेवर पुलिस और एसओजी टीम के आनेपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान ग्राम आनेपुर की ओर से 02 मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखायी दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल को मोड़कर भागने का प्रयास किया गया। जिसके बाद उसने घेराबंटी करते हुए चोरों को पकड़ लिया।

चोरों के पास से लाखों रुपए का सामान बरामद

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो चोर आगरा के रहने वाले हैं। तो वहीं एक चोर हमीरपुर का रहने वाला है। हमीरपुर के रहने वाले चोर का नाम गोरेलाल है जिसकी उम्र 22 साल है, वहीं दूसरे का नाम सत्येंद्र है तो, तो वहीं तीसरे का नाम टीटू उर्फ रघुवीर है। पकड़े गए चोरों के पास से कुल 4 लाख़ रुपए का माल बरामद किया। पकड़े गए चोर सबसे पहले घर की रेकी किया करते थे फिर बाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।

पुलिस के सामने चोरों ने कबूला जुर्म

पकड़ा गए चोरों की जब पुलिस ने तलाशी ली तो सतेन्द्र पुत्र सुन्दर सिंह के कब्जे से 01 तमन्चा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 जोड़ी चाँदी की पायल, 05 जोड़ी बिछुआ चाँदी के, 01 कड़ा चाँदी का एवं 80 ग्राम चरस दूसरे व्यक्ति गोरेलाल पुत्र लालता के कब्जे से 01 तमन्चा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 चाँदी की कमर कर्धनी, 02 जोड़ी चाँदी की पायल, 06 जोड़ी चाँदी के बिछुआ, 01 कड़ा चाँदी का एवं 1.140 किलोग्राम गाँजा तथा तीसरे व्यक्ति टीटू उर्फ रघुवीर के कब्जे से 01 चाँदी का कमरबन्ध, 03 जोड़ी चाँदी की पायल, 04 जोड़ी बिछुआ चाँदी का , 01 कड़ा चाँदी का, 01 सोने का मंगलसूत्र एवं 1.080 किलोग्राम गाँजा तथा 1500/- रूपये नकद बरामद किये गये।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story