×

Etawah News: सहकारी समिति से खाद चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Etawah News: सचिव नरेंद्र सिंह के द्वारा 27 नवंबर को थाना बढ़पुरा में जानकारी दी गई थी कि सहकारी खाद समिति का ताला तोड़कर चोरों ने खाद चोरी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

Ashraf Ansari
Published on: 21 Dec 2023 9:49 PM IST
Etawah News
X

 Etawah News (Pic:Newstrack) 

Etawah News: जनपद में पुलिस ने सहकारी माल गोदाम से खाद चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने लिया। जिनके पास से चोरी की गई खाद बरामद की। पुलिस ने सहकारी समिति का ताला तोड़कर खाद चोरी करने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी की गई खाद बरामद की गई। मामला बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पर सचिव नरेंद्र सिंह के द्वारा 27 नवंबर को थाना बढ़पुरा में जानकारी दी गई थी कि सहकारी खाद समिति का ताला तोड़कर चोरों ने खाद चोरी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

दरअसल, पुलिस 20 दिसबंर को गशती पर थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि सहकारी समिति माल गोदाम कामेत से डीएपी खाद की बोरियां चोरी करने वाले खाद को म0प्र0 में बेचने जा रहे हैं, सूचना पर तत्काल थाना बढ़पुरा पुलिस टीम द्वारा चम्बल पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जाने लगी। इसी दौरान बोलेरो पिकअप आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो उनके द्वारा पीछे मुडकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर बोलेरो पिकअप में बैठे 02 व्यक्तियों को चम्बल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने चोरी की घटना को कबूला

पकड़े गए चोरों से जब पुलिस ने पूछ ताछ कि तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि यह खाद हमने व हमारे अन्य साथी मोनू उर्फ राघवेन्द्र द्वारा मिलकर सहकारी समिति माल गोदाम, कामेत से चोरी की थी, जिनमें से 66 बोरी हम लोगों ने मिलकर दुकानदार आलोक पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम सकराया थाना फूँक जनपद भिण्ड म0प्र0 को बेच दी थी। प्राप्त पैसों को आपस में मिलकर बाँट लिया था तथा शेष बोरियों को आज बेचने जा रहे थे। अभियुक्तों की निशादेही के पर दुकानदार आलोक पुत्र अमृतलाल को पुलिस टीम ने धारा 414 के तहत गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 डीएपी खाद की बोरी, 29 खाली खाद की बोरी, 80680 रुपये, 3 मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल और चोरी की घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद की।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story