TRENDING TAGS :
Etawah News: पिता से बिछड़ गई थी 3 नाबालिग बच्चियां, पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला
Etawah News: पिता तीनों बच्चियों के साथ नईम कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब पर पहुंचे। तभी अचानक से उनकी तीनों बच्चियां बिछड़ गई।
Etawah News: इटावा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान एक बार फिर सफल होता दिखाई दिया। यहां पुलिस ने पिता से बिछड़ी तीन नाबालिग बच्चियों को कुछ ही घंटे के अंदर ढूंढ निकाला और उनके पिता के सुपुर्द किया।
शिकोहाबाद जाते समय बिछड़ गई थी बच्चियां
इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा आदेश पर लगातार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के चेहरे पर खुशियां लौटाने काम कर रही है। गुमशुदा लोगों को लेकर थाने में दर्ज होने वाली रिपोर्ट को पुलिस गंभीरता के साथ लेती है और उसके बाद गुमशुदा लोगों को ढूंढ निकालती है। ऐसा ही मामला आज देखने को मिला है जहां पर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर तीन नाबालिग बच्चियों को ढूंढ निकाला। बताते चलें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नईम गुरुवार को अपनी तीन बेटियों के साथ शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद के लिए निकले थे। ऐसे ही नईम अपनी बच्चियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब पर पहुंचे। तभी अचानक से उनकी तीनों बच्चियां बिछड़ गई। जिसके बाद नईम के द्वारा बच्चियों को ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। उसके बाद कोतवाली में बच्चियों के लापता होने की जानकारी दी गई।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली सफलता
कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आलिया 10 वर्षीय, गुलशन 9 वर्षीय और 7 साल की आयरा को ढूंढ निकाला। जिसके बाद नईम को बच्चियों के मिलने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नईम एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा। जहां पर एसएसपी संतोष कुमार वर्मा ने बच्चियों को चॉकलेट देते हुए उनको उसके पिता के सुपुर्द किया। माता-पिताओं से अपील की है कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें और यह भी देखें कि आखिर आपके बच्चे कहां जा रहे हैं।