TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गिरफ्तार किये गये बदमाशों के कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद हुआ है।
इटावा में पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)
Etawah News: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गिरफ्तार किये गये बदमाषों के कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद हुआ है।
बदमाशों के साथ पुलिस की हो गई मुठभेड़
इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने की लगातार कोशिश की जा रही है। जिसके तहत बदमाशों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। एक बार फिर बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बताते चले कि तीन थानों की पुलिस ने मिलकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया है।
पुलिस ने बदमाशों को देर रात उस वक्त गिरफ्तार किया है जब भरथना कोतवाली की पुलिस तभी पुलिस को कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए जिनको रोकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो पुलिस के ऊपर बदमाश फायरिंग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर भरथना के क्षेत्राधिकार विवेक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी कुछ चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। जिनको पकड़ने के लिए भरथना पुलिस, बकेवर पुलिस और सहसों पुलिस पकड़ने में जुट गई। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। अपनी आत्मरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई तो दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए। इसी के साथ-साथ पुलिस ने दो घायल बदमाशों के साथ-साथ तीसरे बदमाश को भी गिरफ्तार किया है। जबकि इस मुठभेड़ में कई भागने में सफल भी रहे जिनका पकड़ने की पुलिस टीम लगातार कोशिश कर रही है। इन बदमाशों के पास से चोरी किया हुआ माल को भी पुलिस ने बरामद किया।