×

Etawah News: पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, चेकिंग के दौरान मिली सफलता

Etawah News: चौबिया पुलिस 7 व 8 तारीख की रात्रि में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि पशु मेला बाजार बरालोकपुर के पास वारदात करने वाले अभियुक्त उसी बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार से किशनी से इटावा की ओर आ रहे हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 8 Jan 2025 8:35 PM IST
पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, चेकिंग के दौरान मिली सफलता
X

पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, चेकिंग के दौरान मिली सफलता ( Photo: Social Media)    

Etawah News: इटावा में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया।

लूट की घटना को दिया था अंजाम

इटावा के चौबिया क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई और इस दौरान पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि हरदोई निवासी अतुल कुमार मिश्रा ने 5 जनवरी को थाने में तहरीर देकर बताया था कि वह अपने मित्र अभिषेक पुत्र गनेंद्र कुमार के साथ मोटरसाइकिल से किशनी से इटावा आ रहा था। इस दौरान चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पशु मेला बाजार पुलिया बरालोकपुर के पास पीछे से आ रही बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट वीडीआई कार सवार लोगों ने मेरी मोटरसाइकिल पर रखा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने फायरिंग

चौबिया पुलिस 7 व 8 तारीख की रात्रि में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि पशु मेला बाजार बरालोकपुर के पास वारदात करने वाले अभियुक्त पुनः उसी बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार से किशनी से इटावा की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही गठित पुलिस टीमों ने तत्काल पशु मेला बाजार से आगे सघन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार मोड़ दी और गांव कलेपुरा की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। गांव कलेपुरा की पुलिया के पास कार में बैठे लोग कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो एक गोली अभियुक्त शिवाकांत यादव उर्फ ​​शिवा के बाएं पैर में, एक गोली अभियुक्त सचिन यादव उर्फ ​​छुट्टी के दाहिने पैर में, एक गोली अभियुक्त सनोज यादव के दाहिने पैर में लगी, जो घायल हो गए और अभियुक्त अजय यादव को स्विफ्ट कार सहित गांव कलेपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचे बरामद

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से कुल 4 तमंचे 315 बोर, 4 जिंदा व 6 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 मोबाइल, 2100 रुपये बरामद हुए। बरामद रुपये व मोबाइल के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह मोबाइल व रुपये हमने पशु मेला बाजार के पास एक मोटरसाइकिल सवार से छीने थे तथा बचे हुए रुपये खर्च कर दिए हैं। आज भी हम किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस घटना का खुलासा करने में तीन टीमों की अहम भूमिका रही। जिसमें चौबिया पुलिस, ऊसराहार व बसरेहर पुलिस ने मिलकर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए एसएसपी ने टीम को 20000 का इनाम देकर सम्मानित किया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story