×

Etawah News: पार्क में घूमने पर देना होगा अब शुल्क, 1 जनवरी से लगेगा टिकट

Etawah News: अगर कोई रोजाना यहां पर कंपनी गार्डन में घूमने के लिए आएगा तो उसे ₹5 रोजाना के हिसाब से देना होंगे। अगर कोई 1 महीने के लिए पास बनवाना चाहता है तो उसको ₹100 जमा करने होंगे।

Ashraf Ansari
Published on: 31 Dec 2024 4:30 PM IST
Etawah News ( Photo- Newstrack )
X

Etawah News ( Photo- Newstrack )

Etawah News: इटावा में बने लोहिया पार्क में अब घूमने लोगों के लिए महंगा होने वाला है। क्योंकि जिला उद्यान विभाग के द्वारा शहर में बनी कंपनी गार्डन में टिकट को 1 जनवरी से लागू किया जा रहा है। अब से कंपनी गार्डन में घूमने वाले लोगों को टिकट खरीद कर ही अंदर इंट्री मिलेगी।

कंपनी गार्डन घूमने वालों को नए साल पर लगेगा झटका

इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी अंडरपास के पास में बना कंपनी गार्डन लोगों को काफी लुभाता है। अगर किसी को सुकून और शांति चाहिए तो वह कंपनी गार्डन में आकर इन चीजों को अच्छे से पाता है। यहां रोजाना सैकड़ो की संख्या में लोग कंपनी गार्डन में घूमने के लिए आते हैं। लेकिन नए साल से कंपनी गार्डन मुफ्त में घूमने के लिए नहीं मिलेगा। क्योंकि 1 जनवरी 2025 से कंपनी गार्डन को घूमने आने वाले लोगों को शुल्क देना होगा और उसके बाद ही वह कंपनी गार्डन में एंट्री करेंगे और घूम सकेंगे।

1 साल तक का बनवा सकते हैं पास

कंपनी गार्डन में हरियाली होने के वजह से कई लोग रोजाना योगासन करने के लिए यहां आते हैं। अब ऐसे में योगासन और घूमने के लिए रुपए देना होंगे। कंपनी गार्डन में शुल्क लगाए जाने को लेकर जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के बाद ही शुल्क को निर्धारित किया गया है। अगर कोई रोजाना यहां पर कंपनी गार्डन में घूमने के लिए आएगा तो उसे ₹5 रोजाना के हिसाब से देना होंगे। अगर कोई 1 महीने के लिए पास बनवाना चाहता है तो उसको ₹100 जमा करने होंगे। तो वही 1 साल के लिए पास बनवाने पर ₹1000 देना होंगे। आगे बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है कि इससे कंपनी गार्डन का मेंटेनेंस अच्छे से हो सकेगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story