×

Etawah News: सहकारी समिति पर किसानों के फटे मिले आधार कार्ड, किसानों ने किया हंगामा

Etawah News: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को खाद को लेकर किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके जिसको लेकर सहकारी समिति को आदेश दिए गए हैं कि किसानों को समय पर खाद मिल जानी चाहिए।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Nov 2024 3:28 PM IST
Etawah News
X

Etawah News 

Etawah News: उसराहार इलाके में बने ग्रामीण सहकारी समिति पर किसानों के आधार कार्ड फटे हुए पाए जाने के बाद किसानों ने जमकर हंगामा काटने का काम किया। उन्होंने सहकारी समिति पर आरोप लगाया कि उन्हें खाद नहीं दी जा रही।

आधार कार्ड फटे पाए जाने पर किया हंगामा

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को खाद को लेकर किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके जिसको लेकर सहकारी समिति को आदेश दिए गए हैं कि किसानों को समय पर खाद मिल जानी चाहिए। लेकिन इन आदेशों का इटावा के उसराहार इलाके में इन आदेशों का पालन होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला है जब ग्रामीण सहकारी समिति केंद्र पर किसान आज खाद लेने के लिए पहुंचे जहां पर उनके आधार कार्ड केंद्र के बाहर फटे हुए पाए गए। जिसके बाद किसानों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने हंगामा भी किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करना पूरी तरीके से गलत है। ऐसे वक्त में हम लोगों को समय पर खाद मिलनी चाहिए थी।

खाद के नाम पर किया जा रहा परेशान

सहकारी समिति पर पहुंचे किसानों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हम लोगों को खाद देने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की फोटो कॉपी ली जाती है और उसके बाद बोला जाता है कि 24 घंटे बाद आपको खाद दी जाएगी। लेकिन जब 24 घंटे बाद खाद लेने के लिए पहुंचते हैं तो यह लोग हमारे आधार कार्ड को फाड़ कर फेंक देते हैं। इसके बाद हम लोगों को बार-बार सहकारी समिति का चक्कर लगाना पड़ता है। अगर हम लोगों को समय पर खाद नहीं मिलेगी तो हमारी फसलें पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएंगी। हम चाहते हैं कि जो लोग लापरवाही बढ़ाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो और उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन किया जाए।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story