×

Etawah News: ट्रक ड्राइवर की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Etawah News: एक ट्रक ड्राइवर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 22 March 2025 6:41 PM IST
Truck driver shot dead police investigating Etawah Crime News in hindi
X

ट्रक ड्राइवर की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस (Photo- Social Media)

Etawah News: सराय भूपत इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया गया और शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

चालक का ट्रक के अंदर पड़ा था शव

इटावा के सराय भूपत इलाके में एक ट्रक ड्राइवर का ट्रक के अंदर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी होते ही भारी संख्या में भीड़ मौके पर जुट गई। मामले को लेकर बताया गया कि घटना जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय भूपत के पास की है। यहां शनिवार को कुछ लोगों ने एक ट्रक खड़ा हुआ देखा। जिसके पास खून पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां ट्रक के अंदर देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। शव पर दो गोलियों के निशान भी पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलती ही मौके पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा और फोरेंसिक टीम पहुंची जहां मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया गया।


मैनपुरी का रहने वाला था मृतक

मौके पर पहुंचे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि ट्रक ड्राइवर का शव मिला है जिसके शरीर पर गोलियों के निशान है। शव की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक का नाम मुन्नालाल है जिसकी उम्र 42 साल है जो की मैनपुरी के कुर्रा का रहने वाला है। मुन्नालाल ग्वालियर से फिरोजाबाद गिट्टी लेकर जा रहा था।

इस घटना का खुलासा करने को लेकर 3 टीम गठित की गई है। 24 से 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story