TRENDING TAGS :
Etawah News: सड़क पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, टला बड़ा हादसा
Etawah News: शुक्रवार को देर शाम इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत इटावा भरथना मार्ग पर एक सिलेंडर से भरा ट्रक इटावा की ओर जा रहा था तभी कोहरे में चालक को आगे कुछ भी दिखाई नहीं दिया और ट्रक गड्ढे में पलट गया।
Etawah News: इटावा में एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट जाने के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। वही हादसे की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां गड्ढे में पलटे ट्रक को बाहर निकालने का काम किया गया।
हादसे की वजह बना घना कोहरा
इटावा में लगातार मौसम में बदलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से इस वक्त घना कोहरा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से सड़कों पर वाहन चलाने वाले लोगों को 10 मीटर दूर तक का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं शुक्रवार को देर शाम इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत इटावा भरथना मार्ग पर एक सिलेंडर से भरा ट्रक इटावा की ओर जा रहा था तभी अचानक से सामने घना कोहरा आ गया और उसके बाद चालक को आगे कुछ भी दिखाई नहीं दिया और ट्रक सीधे पास में मौजूद गड्ढे में पलट गया। जिससे ट्रक में मौजूद सारे सिलेंडर गड्ढे में पलट गए।
ट्रक चालक ने तुरंत पुलिस को दी सूचना
इटावा-भरथना मार्ग पर सिलेंडर से भरा ट्रक पलट जाने के मामले में बताया गया कि इकदिल क्षेत्र के कन्नौज मार्ग पर बने गैस गोदाम से सिलेंडर को ट्रक में लोड किया गया था और उसके बाद ट्रक आगे के लिए निकला तभी अचानक से वह गड्ढे में पलट गया। ट्रक पलटने से पहले चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली। वही गड्ढे में सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा देख सड़क से गुजरने वाले लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गड्ढे में पलटे ट्रक को बाहर निकालने का काम किया। गनीमत रही की कोई भी सिलेंडर लीक नहीं हुआ नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया कि ट्रक के अंदर 342 के करीब सिलेंडर मौजूद थे।