Etawah News: रील पढ़ा जानलेवा, ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

Etawah News: इटावा जनपद से सामने आया है। जहां पर दो लडके की रील बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

Ashraf Ansari
Published on: 1 Nov 2024 8:00 AM GMT
Etawah News: रील पढ़ा जानलेवा, ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
X

Etawah news (Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा में रेलवे ट्रैक पर दो युवकों को रेल बनाना है इस कदर महंगा पड़ गया कि उनकी जान तक चली गई। तेज घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां जांच पड़ताल शुरू की।

रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील

अक्सर देखा जाता रहा है कि कुछ लोग रील बनाकर फेमस होना चाहते हैं। फिर ऐसे में लोगों के द्वारा कुछ ऐसा किया जाता है जिसके बाद उनको उनकी जान तक गवानी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला इटावा जनपद से सामने आया है। जहां पर दो लडके की रील बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताते चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक का है। बताया गया कि कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रही थी जहां पर उन्होंने दो लड़कों के शवों को पड़ा देखा। जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दोनों लड़कों की मौत से परिवार में छाया मातम

बताते चले कि दोनों दोनों लड़के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हिरणपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों लड़कों को रील बनाने का बेहद शौक था। दोनों युवक सुबह अपने घर से निकले और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। जहां किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से 16 वर्षीय रंजीत कुमार और 20 वर्षीय अनुज कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रंजीत तीन भाई है जिसमें से संजीत सबसे बड़ा भाई था। वही अनुज के बारे में पता चला कि उनकी घर में तीन भाई तीन बहन है। मामले को लेकर आगे पर चला कि दोनों लड़के अहमदाबाद में रंगाई पुताई का काम करते थे। दिवाली के त्यौहार के मौके पर त्यौहार मनाने के लिए यहां आए हुए थे। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उनका रो-रोकर बुरा हाल है। दीपावली के त्यौहार के दौरान हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story