×

Etawah News: कार में दम घुटने से दो मिस्रियों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Etawah News: इटावा जिले में कार के अंदर दम घुटने से दो लोगों की हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। तो वहीं पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए दिखाई दे रही है।

Ashraf Ansari
Published on: 22 Dec 2024 4:22 PM IST
Etawah News ( Photo- Newstrack )
X

Etawah News ( Photo- Newstrack )

Etawah News: इटावा के गांव में कार के अंदर दम घुटने से दो मिस्रियों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों मिस्रियों के शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कार अंदर पड़े थे दो लोगों के शव

इटावा जिले में कार के अंदर दम घुटने से दो लोगों की हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। तो वहीं पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए दिखाई दे रही है। बताते चलें कि मामला बसरेहर थाना ग्राम मोहम्मदपुर के पास बरेली हाईवे मार्ग का है। यहां पर कार रिपेयरिंग की एक दुकान खुली हुई है। यहां शैलेंद्र कुमार राजपूत और उसका साथी समर काम करता है। आज सुबह कुछ लोग मोटर रिपेयरिंग की दुकान के पास से होकर गुजरे तो उन्होंने देखा कि एक गाड़ी स्टार्ट हालत में खड़ी हुई है। जिसके पास जाने पर देखा कि उसके अंदर दो लोग पड़े हुए हैं। घटना की तुरंत जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ में पहुंची जहां दोनों के शवों को कार के अंदर से बाहर निकलने का काम किया गया।

कार में दम घुटने से हुई मौत

कार के अंदर दो लोगों के शव मिलने के मामले में जानकारी मिली है कि शैलेंद्र कुमार मोटर मैकेनिक का काम करता है और उसकी दुकान पर उसका साथी समर बैठता है। कल शाम को दोनों ने ओमनी कार को मरम्मत किया था। कार को सही करने के बाद दोनों उसी के अंदर रात में गाड़ी को स्टार्ट करके सो गए। जिससे उनकी दम घुटने से उसी कार के अंदर मौत हो गई। इस घटना के मामले में परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि शैलेंद्र कुमार तीन भाइयों में से सबसे छोटा भाई था। उसकी आज से 8 साल पहले जूली राजपूत नाम की महिला के साथ में शादी हुई थी। दोनों के 6 और 3 साल के बच्चे हैं। वहीं दूसरे साथी समर की उम्र 22 साल बताई गई है। दोनों की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। तो वहीं पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ ले रही।

एसएसपी ने मामले को लेकर दी जानकारी

बसरेहर इलाके में दो लोगों की कार के अंदर दम घुटने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस टीम को आज सूचना मिली थी कि दो लोग एक गाड़ी में मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पाया गया की गाड़ी का हीटर चालू था। शरीर पर किसी तरीके के कोई भी निशान मौजूद नहीं थे। गाड़ी की खिड़कियां पूरी तरीके से बंद थी। इससे साफ लगता है कि दोनों की हीटर के वजह से दम घुटने से मौत हो गई। फिलहाल में पूरे मामले को गंभीरता के साथ में लिया जा रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story