TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार, जान से मारने की नीयत से की थी फायरिंग
Etawah News: इटावा जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार पर इस पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। जिससे अपराधियों पर लगाम लग सके और आपराधिक मामलों में कमी आ सके।
Etawah News: जसवंत नगर पुलिस के द्वारा दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पकड़े के दोनों आरोपियों ने एक व्यक्ति के ऊपर जान से करने को लेकर हवाई फायरिंग की थी। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
बीच रास्ते में रोककर की गई थी हवाई फायरिंग
इटावा जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार पर इस पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। जिससे अपराधियों पर लगाम लग सके और आपराधिक मामलों में कमी आ सके। ऐसा ही कुछ जसवंतनगर इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार करने का काम किया। बताते चलें कि जसवंतनगर इलाके में रहने वाले भानु प्रताप सिंह के द्वारा 23 सितंबर 2024 को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि जब मैं कचोरा रोड पर जा रहा था तभी रास्ते मनीष और विजय प्रताप उर्फ छोटू मुझे रास्ते में रोक लेते हैं फिर मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हवाई फायरिंग करते हैं। इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेना शुरू कर देती है। वहीं पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है इसी दौरान पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि भानु प्रताप सिंह के साथ गाली गलौज और फायरिंग करने वाले अभियुक्त अवैध असलाह के साथ नहर पर खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है वह दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लेती है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने कबूला जुर्म
पकड़े गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये जिनके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 23.09.2024 को उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर इन्हीं तमन्चों से कचौरा बाईपास से रेलवे अण्डर पास जाने वाले रास्ते पर फायरिंग की थी। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।