TRENDING TAGS :
Etawah News: बेकाबू डंपर ने दो लड़कों को कुचला एक की मौत एक घायल
Etawah News: फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बेकाबू डंपर ने बाइक सवार दो लड़कों को कुशल दिया जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
Etawah News: फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बेकाबू डंपर ने बाइक सवार दो लड़कों को कुशल दिया जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
घर जाते समय हुआ हादसा
इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक बेकाबू डंपर ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे डंपर चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। बताते चलें कि मामला आईटीआई चौराहे का है। करहल से इटावा के लिए बाइक पर सवार होकर दो लड़के जा रहे थे तभी अचानक से तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी और उसके बाद दोनों लड़कों को कुचल दिया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत पुलिस पहुंची जहां पर दोनों लड़कों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने 18 साल के कासिम को मृत घोषित कर दिया तो वही 22 साल के अजहर की हालत नाजुक बनी हुई है।
करहल में फर्नीचर का करते थे काम
कासिम के पिता सलीम ने बताया कि मेरा बेटा फर्नीचर का काम करता था और उनके बेटे के साथ में अजहर करहल जाया करता था। मंगलवार को दोनों लड़के करहल के लिए गए हुए थे। वापस आते समय आईटीआई चौराहे पर डंपर ने टक्कर मार दी जिससे कासिम की मौत हो गई। कासिम की मौत के बाद भारी संख्या में लोग जिला अस्पताल में पहुंचे। जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में डंपर चालक को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही।