×

Etawah News : विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार

Etawah News : इटावा में विजिलेंस टीम के द्वारा शिक्षा विभाग के कार्यालय में पहुंचकर वरिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई की जाने के बाद शिक्षा विभाग के कार्यालय में हड़कंप मच गया। विजिलेंस की टीम वरिष्ठ सहायक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

Ashraf Ansari
Published on: 29 Nov 2024 10:22 PM IST
X

Etawah News : इटावा में अचानक से विजिलेंस की टीम ने शिक्षा विभाग में मौजूद वरिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई कर दी। यहां विजिलेंस की टीम शुक्रवार को देर शाम अचानक से बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची और रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि वरिष्ठ सहायक के खिलाफ कुमार को लेकर विजिलेंस की टीम को सूचना मिली थी। किसी काम के लिए शिव कुमार रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद बिजनेस की टीम शिक्षा विभाग के कार्यालय में पहुंच गई, जहां पर वरिष्ठ सहायक शिवकुमार को ₹40000 की रिश्वत लेते हुए टीम के द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

शिक्षक की शिकायत पर हुई कार्रवाई

वरिष्ठ सहायक के खिलाफ विजिलेंस की टीम के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर बताया गया कि जसवंत नगर के बनबटी इलाके में शिक्षक के पद पर तैनात विनय कुमार त्रिपाठी ने विजिलेंस की टीम को सूचना दी थी कि उनसे किसी काम के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिक्षक विनय कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक से मुलाकात करते हैं और जैसे ही रिश्वत ली जाती है। वैसे ही बिजनेस की टीम उन्हें गिरफ्तार कर लेती है।

वरिष्ठ सहायक को शहर से दूर ग्रामीण थाने में लेकर पहुंची टीम

विजिलेंस टीम के वरिष्ठ सहायक शिवकुमार को कार्यालय से गिरफ्तार किए जाने के बाद टीम शहर के सभी थानों को छोड़कर शहर से काफी दूर ग्रामीण इलाके में बने बकेवर थाने में पहुंच गई। जहां पर लगातार वरिष्ठ सहायक से पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस टीम के द्वारा की गई कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और बाकी के लोगों में हड़कंप मच गया।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story