TRENDING TAGS :
Etawah: पिकअप चालक को ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रोका तो चढ़ा दी गाड़ी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी घायल
Etawah: पिकअप सवार चालक के द्वारा ट्रैफिक पुलिस को टक्कर मार जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही।
Etawah News: जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में पिकअप चालक के द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मी को टक्कर मारे जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद ट्रैफिक कर्मी को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसका इलाज किया गया। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है।
बाल-बाल बची ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान
इटावा में पिकअप सवार चालक के द्वारा ट्रैफिक पुलिस को टक्कर मार जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही। बताते चले कि मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां फर्रुखाबाद ओवर ब्रिज के पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के ऊपर पिकअप चालक के द्वारा गाड़ी से टक्कर मार दी गई। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने दौड़कर चालक को पकड़ लिया वहीं इस मामले में थाने में सूचना भी दी। वहीं ट्रैफिक चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया।
जान से मारने का किया गया प्रयास
ट्रैफिक पुलिस कर्मी श्यामलाल ने बताया कि वह मंगलवार को तकरीबन 2 बजे के करीब फर्रुखाबाद ओवरब्रिज के ड्यूटी पर तैनात थे। तभी सामने से एक ट्रक आया जिसको निकालने का काम किया जा रहा था लेकिन अचानक से रॉन्ग साइड की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आती है जिसको रुकने का इशारा किया जाता है तो वह गाड़ी को भागने लगता है जब उसका पीछा करते हैं तो वह टक्कर मार देता है। फिर बाद में दौड़कर उसको पकड़ लिया जाता है। वहीं पकड़े गए पिकअप चालक से पूछताछ की जाती है तो वह बताता है कि सीतापुर जिले के अहमदाबाद गंज इलाके का रहने वाला है और उसका नाम मोहम्मद शानू है। युवक के ऊपर पुलिस के सिपाही के ऊपर गाड़ी चलाई जाने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।