Etawah News: अंगूठा लगा लोगों के खाते से निकालता था रुपए, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Etawah News: यूपी के इटावा से एक मामला सामने आया है जहां पर भोले वाले लोगों का अंगूठा लेकर उनके अकाउंट से रुपए निकालने का मामला देखने को मिला है।

Ashraf Ansari
Published on: 23 Nov 2023 6:06 PM GMT
Used to withdraw money from peoples account with thumb impression, police arrested the accused
X

अंगूठा लगा लोगों के खाते से निकालता था रुपए, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Etawah News: इटावा में फर्जी तरीके से लोगों के अंगूठे लगाकर फिर उनके खातों से रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ भी कर रही है। दरअसल पूरा मामला बकेवर थाना क्षेत्र का है। ओसान सिंह नाम के एक व्यक्ति ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था और बताया था कि एक व्यक्ति ने हमारा आधार कार्ड को धोखाधड़ी करके प्राप्त कर लिया है और उसके बाद एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोल हमारे खाते से रुपए निकाल लिया। पुलिस आरोपी तलाश में जुट गई। बकेवर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए सामान को भी बरामद किया।

अंगूठा लगा निकालता था रूपए

पकड़े गए आरोपों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि पचांयत घर रतनपुरा पर उसकी पत्नी जनसेवा केन्द्र पर पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त है जिसपर दिनांक 01.06.2022 को औसान सिंह पुत्र नत्थू सिहं अपनी किसान सम्मान निधि का पैसा चैक करने आये थे। तभी उनका अँगूठा लगाकर एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाता खोल लिया था जिससे उनके किसान सम्मान निधि से पैसों की ठगी की थी और बताया कि इसी प्रकार से कई व्यक्ति से धोखाधड़ी कर धन लाभ अर्जित करता है।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक संज्ञान में आया है कि इसने 5 से 6 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। अभी तक यह लोगों से 30 से 35 हजार रुपए ठग चुका है। और इसके पास से हमारी पुलिस टीम ने 01 डेक्सटॉप, 01 सीपीयू, 01 वाई-फाई, 01 माऊस, 02 पावर लीड, 01 डाटा केबिल, 01 मोबाइल रियलमी कम्पनी के बरामद किया गया है अभी भी आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story