TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah News: अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए थे 1,81,474, रुपये, पुलिस ने पूरी रकम दिलाया वापस

Etawah News: इटावा के चकरनगर इलाके में पुलिस ने एक बार फिर से एक व्यक्ति के चेहरे पर खुशियां वापस लौटाने का काम किया गया। यहां पुलिस टीम ने द्वारा एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से निकाली गई पूरी रकम को वापस दिलाया है ।

Ashraf Ansari
Published on: 8 Nov 2024 5:20 PM IST
Unknown A person had withdrawn Rs 1,81,474 from his credit card, police got the entire amount back
X

अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए थे 1,81,474, रुपये, पुलिस ने पूरी रकम दिलाया वापस : Photo- Newstrack

Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के चकरनगर इलाके में पुलिस ने एक बार फिर से एक व्यक्ति के चेहरे पर खुशियां वापस लौटाने का काम किया गया। यहां पुलिस टीम ने द्वारा एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से निकाली गई पूरी रकम को वापस दिलाया है ।

क्रेडिट कार्ड से अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए थे रुपए

इटावा जिले में पुलिस लगातार लोगों के चेहरे पर खुशियां लौटाने का काम कर रही है। जिन लोगों के खाते से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रुपए निकाल लिए जाते हैं। उनके रुपयों को पुलिस वापस दिलाने का काम कर रही है। ऐसा ही कुछ चकरनगर इलाके में भी देखने को मिला था। चकरनगर इलाके में रहने वाले सुभाष चंद्र के द्वारा 4 जुलाई 2024 को ऑनलाइन साइबर पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर विमलेश कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और सुभाष चंद्र की रुपए वापस दिलाया है।

पुलिस ने वापस दिलाए रुपए

आवेदक सुभाष चंद्र के द्वारा सूचना जैसे ही कंप्यूटर ऑपरेटर विमलेश के पास में पहुंची तो पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। यहां बैंक अधिकारी और पेमेंट गेटवे के अधिकारियों से मुलाकात की गई। पूरे मामले के बारे में जानकारी दी गई। जिसकी चार महीने पुलिस की सफलता मेहनत लाई और व्यक्ति के खाते से निकाले गए 1,81,474 रुपए शत प्रतिशत वापस दिलाने का काम किया। रुपए वापस मिलने के बाद सुभाष चंद्र ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

ऑनलाइन पेमेंट करते समय रहें सावधान

वहीं पुलिस ने भी जनता से अपील की है कि वह ऑनलाइन पेमेंट के जरिए थोड़े सावधान रहे अगर आपके पास किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आता है और वह आपसे ओटीपी या फिर बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी मांगता है तो आप ऐसे में कोई भी जानकारी साझा ना करें। नहीं तो आप अपने खाते में मौजूद रुपए खो हो सकते हैं। अगर कभी भी ऐसी कोई घटना आती है तो आप तत्काल साइबर पुलिस को इसकी सूचना दें।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story