×

Etawah News: चलती ट्रेन से गिरकर महिला की हुई मौत, ब्यूटी पार्लर का करती थी काम

Etawah News: जैसे ही महिला ट्रेन की चपेट में आई वैसे ही रेलवे स्टेशन पर खड़े लोगों में चीख पुकार शुरू हो गई। जब ट्रेन रेलवे स्टेशन से आगे चली गई तो पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है।

Ashraf Ansari
Published on: 14 Feb 2025 12:56 PM IST
Etawah News: चलती ट्रेन से गिरकर महिला की हुई मौत, ब्यूटी पार्लर का करती थी काम
X

चलती ट्रेन से गिरकर महिला की हुई मौत  (photo: social media )

Etawah News: इटावा में चलती ट्रेन से उतरना एक महिला को इस कदर महंगा पड़ गया कि उसकी जान तक चली गई। घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां महिला के शव को कब्जे में लिया गया।

चलती ट्रेन से उतर रही थी महिला

इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से चलकर नई दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12311 अप नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला सफर कर रही थी, जैसे ही ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन पर पहुंची वैसे ही महिला चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगी। तभी अचानक से महिला का पैर फिसल गया और वह सीधे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के बीच में फंस गई जिससे उसकी ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।

शादी समारोह में शामिल होने गई थी महिला

जैसे ही महिला ट्रेन की चपेट में आई वैसे ही रेलवे स्टेशन पर खड़े लोगों में चीख पुकार शुरू हो गई। जब ट्रेन रेलवे स्टेशन से आगे चली गई तो पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है। वही इस घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई। वही मौके पर टीम पहुंची जहां रेलवे ट्रैक पर पड़े शव को उठाने का काम किया गया। वहीं महिला के पास से उसका आधार कार्ड बरामद किया गया जिसके आधार पर पता चला कि महिला का नाम काजल देवी है, जो कि कस्बा मुहल्ला गिरधारीपुरा में ब्यूटी पार्लर की दुकान को चलाया करती है।

महिला के पति आलोक ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी दिबियापुर में शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी और वहां से ट्रेन में सवार होकर भरथना आ रही थी तभी उसकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। महिला के 3 बच्चे हैं जिसमें एक बेटी आरजू, बेटा राजा और निहाल शामिल है। इस घटना से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story