TRENDING TAGS :
Etawah News: घर में डकैती के बाद महिला की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
Etawah News: घर में अकेली रह रही महिला की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
Etawah News: जिले में घर में अकेली रह रही महिला की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई।
घर में अकेली रहती थी महिला
इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में उसे समय सनसनी फैल गई जब घर में अकेली रह रही महिला की डकैती के बाद हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने घटना को गंभीरता से लेना शुरू किया। बताते चले कि घटना दुर्गा नगर इलाके की है। यहां पर 55 साल की सविता चौहान अकेले घर में रह रही थी। रविवार को सुबह अचानक से पता चला कि उनके घर में वह मृत अवस्था में पड़ी हुई है। घटना की सूचना जैसे ही नजदीकी थाने की पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हीं के साथ मौके का मुआयना करने के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा पहुंच गए। जहां पर फॉरेंसिक टीम के जरिए पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की गई।
रात के अंधेरे में हुई महिला की हत्या
फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में महिला की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां सविता चौहान नाम की महिला घर में अकेले रह रही थी। उसका पति और बच्चे नोएडा में रह रहे थे और 2 मार्च को उसके घर में बेटे की शादी थी। महिला लंबे समय से अपने घर में अकेली रह रही थी जिसका किसी ने फायदा उठाकर उसकी हत्या कर दी। घर में देखा गया है कि एक अलग से बिस्तर लगा हुआ पाया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि घर में कोई और व्यक्ति भी था। लेकिन पूरे मामले को हमारी पुलिस मामले को गंभीरता के साथ ले रही है जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।