×

Etawah News: BHU घटना को लेकर महिला कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, बोलीं-PM को मांगनी चाहिए माफी..

Etawah News: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने बीएचयू में घटी घटना को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

Ashraf Ansari
Published on: 10 Jan 2024 2:58 PM IST
etawah news
X

इटावा में बीएचयू घटना को लेकर महिला कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने बीएचयू में घटी घटना को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। महिला कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जिले में बुधवार को महिला कांग्रेसी एकजुट होकर जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची। जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बीएचयू में घटी घटना को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। बताते चलें कि वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय में एक पीड़िता के साथ घटी घटना को लेकर भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ता एकजुट होकर डीएम कार्यालय पर पहुंच गई। यहां पर उन्होंने राज्यपाल से संबंधित विज्ञापन पत्र एसडीएम को सौंपा और मांग की जो भी इस घटना में दोषी हैं उनको फांसी की सजा दी जाए।

पीएम मोदी को मांगनी चाहिए जनता से माफी

वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ घटी घटनाओं को लेकर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर परिसर में जमकर योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो सरकार लगातार कहती है कि महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन असल में सबसे ज्यादा आपराधिक मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन सरकार इन पर रोकथाम लगाने में नाकाम होती हुई लगातार दिख रही है। यह सरकार अपराधियों को हमेशा से बचाने का काम करती रही है। जिस क्षेत्र से प्रधानमंत्री सांसदी का चुनाव जीतते आए हैं वहां से एक छात्रा के साथ जघन्य अपराध हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। हम चाहते हैं कि लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनको फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story