×

Etawah News: युवक का झाड़ियों में मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

Etawah News: मृतक कानपुर में पानी पतासा बेचने का काम करता था. बताया गया कि युवक रविवार को बाइक से कानपुर से इटावा के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा।

Ashraf Ansari
Published on: 11 Nov 2024 8:06 PM IST
Etawah News: युवक का झाड़ियों में मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
X

Etawah news (newstrack)

Etawah News: इटावा में एक युवक का झाड़ियों में शव पड़ा मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।

जिले में एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिलने से परिजनों में कोहराम और मातम छा गया। आपको बता दें कि घटना बकेवर थाना क्षेत्र की है। यहां कुछ लोगों ने सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक की पहचान की गई। पता चला कि युवक का नाम रवि है और उसकी उम्र 27 साल है। मृतक कानपुर में पानी पतासा बेचने का काम करता था. बताया गया कि युवक रविवार को बाइक से कानपुर से इटावा के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका, वहीं आज पुलिस ने घटना की जानकारी दी.

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

जिस जगह पर रवि का शव पड़ा हुआ था उसी जगह पर उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। वहीं इस मामले में ब्रजकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा बेटा पानी की बतासे का काम करता था और वह कई महीने से कानपुर से इटावा आता जाता था। वहीं रविवार को वह अपने जीजा की बाइक को लेकर निकला लेकिन वापस नहीं आया। बाद में सूचना मिली कि उसका झाड़ियों में पड़ा है। मुझे आशंका है कि उसकी हत्या कर उसके शव को यहां फेंकने का काम किया गया है। वहीं सड़क किनारे शव मिलने की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां पर बॉडी के आसपास जांच पड़ताल की गई। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story