×

Etawah News: जंगली जानवर से जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक, मदद के लिए पहुंची पुलिस

Etawah News: युवक को रास्ते में अचानक से जंगली जानवर मिल गया। जानवरों ने युवक के ऊपर हमला कर दिया। इस दरमियान युवक अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया।

Ashraf Ansari
Published on: 2 Jan 2024 9:18 PM IST
Etawah News
X

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: इटावा जिले में एक बार फिर से पुलिस ने कुछ ऐसा कार्य किया जिसके सभी लोग मुरीद हो गये। दरअसल पुलिस ने एक युवक के द्वारा फोन किए जाने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई। बताते चलें कि मामला उदी से चकरनगर की ओर जाने वाले रास्ते का है। यहां 1 जनवरी 2024 देर रात को पीआरबी डायल 112 को सूचना मिली कि एक युवक जंगली जानवरों से जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पेड़ पर चढ़े युवक को पुलिस ने नीचे उतारा। फिर उसको सही सलामत घर तक पहुंचाया।

सवारी न मिलने पर पैदल निकल पड़ा था युवक

पीआरबी डायल 112 को सूचना देने वाले युवक गगन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह मर्दान चकरनगर का रहने वाला है और वह उदी-चकरनगर रोड पर अपने घर के लिए जाने वाले वाहन का इंतजार कर रहा था। काफी देर तक इंतजार करने के बाद गगन वहां से पैदल अपने घर के लिए निकल पड़ा। तभी रास्ते में जंगली जानवरों ने गगन को घेर लिया जिससे जान बचाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया।

फिर गगन ने मदद के लिए पीआरबी डायल 112 को फोन लगाया और बताया कि वह किस स्थान पर मुसीबत में फंसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां पर उसकी मदद की गई। पुलिस के द्वारा मदद किए जाने के बाद गगन ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story