×

Etawah News : फांसी के फंदे पर झूल रहा था चाचा का शव, भतीजे ने देखा तो निकल पड़ी चीख, फिर मौके पर पहुंची पुलिस

Etawah News : प्रदेश के इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के बिरारी गांव निवासी एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Ashraf Ansari
Published on: 24 July 2024 10:26 PM IST
Etawah News : फांसी के फंदे पर झूल रहा था चाचा का शव, भतीजे ने देखा तो निकल पड़ी चीख, फिर मौके पर पहुंची पुलिस
X

Etawah News : प्रदेश के इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के बिरारी गांव निवासी एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, इकदिल थाना क्षेत्र के बिरारी गांव में नेकराम (35) अपनी मां के साथ रहकर अपना जीवन-यापन कर रहा था। इस बीच उसकी मां अपने मायके रमपुरा कुदरकोट चली गई। जब मां को पेंशन के कागज की जरूरत हुई तो उसने अपने पौत्र को फोन करके नेकराम को कागज लेकर भेजने को कहा। इसके बाद पौत्र घर पहुंचा और चाचा नेकराम को आवाज लगाई तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इसके बाद उसने दरवाजे में हाथ लगाया तो वह खुल गया। इसके बाद अंदर गया तो वह देखकर दंग रह गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

चाचा नेकराम को फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो वह चिल्लाने लगा। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इसके ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल के बाद शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के हर पहलू से जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि नेकराम ने आत्महत्या की है या फिर कोई और वजह है।

दो साल पहले पत्नी छोड़कर चली गई थी

वहीं, मृतक के भाई रामदास ने बताया कि नेकराम की 8 साल पहले शादी हुई थी, उसके एक बच्चा भी है। उसकी पत्नी दो साल पहले अपने बच्चे के साथ घर छोड़ कर चली गई, जिसके बाद से नेकराम अपनी मां के साथ में रह रहा था।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story