×

90 लाख रुपए का ये सामान बरामद, देख पुलिस के उड़े होश, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आबकारी और धौलाना पुलिस की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक गोदाम से भारी मात्रा में इथाइल एल्कोहल बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने चार युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 6 Jan 2019 2:15 PM IST
90 लाख रुपए का ये सामान बरामद, देख पुलिस के उड़े होश, जानिए पूरा मामला
X

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आबकारी और धौलाना पुलिस की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक गोदाम से भारी मात्रा में इथाइल एल्कोहल बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने चार युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें......देश मोदी जी केसाथ है और दोबारा उन्हें ही पीएम बनते देखना चाहता है: केशव प्रसाद मौर्य

4 तस्कर गिरफ्तार

पंजाब से तस्करी कर फैक्ट्री के गोदाम में इकट्ठा कर रहे चार तस्करों को 90 लाख रुपये के इथाइल एल्कोहल के साथ गिरफ्तार किया है। आबकारी पुलिस ने यह कार्रवाई गाजियाबाद व धौलाना पुलिस के सहयोग से की है। धौलाना पुलिस अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें......बर्ड फेस्टिवल के तौर पर मनाया जाएगा अन्तरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस

जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी को शनिवार रात सूचना मिली कि धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित एक गोदाम में इथाइल एल्कोहल रखा हुआ है। सूचना पर धौलाना और गाजियाबाद की डासना थाना पुलिस के साथ छापेमारी मारी की तो मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया।

24 हजार लीटर इथाइल एल्कोहल बरामद

गोदाम से 126 ड्रमों में से 24 हजार लीटर इथाइल एल्कोहल बरामद हुआ। जबकि छह ड्रम खाली मिले। पकड़े गए तस्करों की पहचान पत्थर वाला अशोक विहार भरतपुर उत्तरी दिल्ली निवासी विनोद, वैलकम सिटी गांव खिचरा थाना धौलाना निवासी आलमगीर, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद वाहिद के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें......VVIP कार्यक्रम की सुरक्षा में करोड़ो खर्च का नहीं भुगतान, फिर कैसे रूके भ्रष्टाचार

आरापियों के कब्जे से दो बाइक, आठ मोबाइल और 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में चारों ने बताया कि वह पंजाब से इथाइल तस्करी करके लाते थे। यहां से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते थे। बरामद किए गए इथाइल एल्कोहल का प्रयोग शराब बनाने में किया जाना था।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story