×

अनपढ़ भी बन सकता है CM का OSD, RTI से हुआ खुलासा

Newstrack
Published on: 10 May 2016 10:30 AM IST
अनपढ़ भी बन सकता है CM का OSD, RTI से हुआ खुलासा
X

लखनऊः यूपी के सीएम के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) की नियुक्ति के लिए कोई मानक निर्धारित नहीं है। सीएम ऑफिस से आरटीआई से मिले जवाब में इसका खुलासा हुआ है।

किसी भी व्यक्ति की ओएसडी पद पर की जा सकती है नियुक्ति

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार किसी भ्‍ाी व्यक्ति को अस्थायी एवं निःसंवर्गीय पद सृजित करते हुए सीएम के विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्ति की जाती है। सीएम अॉफिस से जन सूचना अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने यह सूचना दी है।

सीएम अखिलेश के हैं सात विशेष कार्याधिकारी

प्राप्त सूचना के अनुसार मौजूदा समय में सीएम अखिलेश के कुल सात ओएसडी हैं। इनमें जगजीवन प्रसाद, अरविन्द कुमार यादव, जैनेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, आशीष यादव, कृष्ण पाल सिंह और राकेश कुमार सिंह शामिल हैं।

विशेष कार्याधिकारियों के शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज सीएम ऑफिस के पास नहीं

इतना ही नहीं सीएम कार्यालय के पास विशेष कार्यधिकारियों की शैक्षिक योग्यता, नियुक्ति की गाइडलाइन, नियम आदि से संबंधित कोई भी अखिलेश नही हैं।

नहीं दी गई इनके पते और वेतन की सूचना

-सीएम के ओएसडी पद पर जिन लोगों की नियुक्ति की गई है।

-जन सूचना अधिकारी ने उनके पते और वेतन की सूचना देने से इंकार किया है।

-इसे विशेष कार्याधिकारियों की व्यक्तिगत सूचना बताते हुए विजय कुमार मिश्र ने सभी ओएसडी को पत्र लिखकर सूचना दिए जाने के सम्बन्ध में मंतव्य पूछा है।



Newstrack

Newstrack

Next Story