TRENDING TAGS :
कभी सफाई तो कभी मतदान को जागरूक कर रहे सरदार पतविंदर
वह लगातार मेले में अपने सेवा कार्य के लिए चर्चा में हैं चाहे सफाई हो या मतदान हर कार्य में बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं। इस मौके पर एम ए खान .दीपक भाटी. इस्तियाक. अजीत. कुलदीप .हरमन. दलजीत आदि युवा स्लोगन लिखे कार्ड लेकर चल रहे हैं।
आशीष पाण्डेय,
कुंभ नगर: कुछ माह शेष हैं चूक गए तो अगले कुछ महीनों में देश में बनने वाली सरकार में आप का कोई योगदान नहीं होगा। ऐसा ना हो इसलिए 18 साल से ऊपर अपने परिवार में युवा -युवतियों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का आग्रह करते रहे। इसी उद्देश्य के साथ प्रयागराज के समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने दूसरों को जागरूक करने की जिम्मेदारी उठा ली है।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ने स्वयं सेवकों को नया अनुभव दिया है: डा.इंदु प्रकाश
समाजसेवी अर्ध कुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों में युवाओं के समूहों से बात कर जागरूकता कैंप चला कर स्टूडेंट को मतदाता बनने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं। सोमवार को समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा कर, बेनिफिट पाएंगे स्लोगन के साथ यह अभियान चलाया। इसको लेकर उन्होंने अर्ध कुंभ मेला क्षेत्र के अर्रैल घाट में विभिन्न जगहों पर खड़े होकर लोगों के बीच मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें- प्रज्ञानंद ऐसे फकीर थे जो दिल से अमीर थे: चिदानन्द
वह लगातार मेले में अपने सेवा कार्य के लिए चर्चा में हैं चाहे सफाई हो या मतदान हर कार्य में बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं। इस मौके पर एम ए खान .दीपक भाटी. इस्तियाक. अजीत. कुलदीप .हरमन. दलजीत आदि युवा स्लोगन लिखे कार्ड लेकर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- यहां किसान क्यों अपने ही फसल को लगा रहे आग, ये है वजह