×

Independence day: तिरंगे की उल्टी फोटो पोस्ट कर घिरे पूर्व बीजेपी सांसद ने मांगी माफी, एडीजी ने लिया संज्ञान

Independence day: पूरा देश जहां आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाते हुए आजादी के रंग में डूबा हुआ है। वहीं राबर्टसगंज के पूर्व भाजपा सांसद छोटेलाल खरवार, गलती से उल्टे तिरंगे की फोटो पोस्ट कर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 14 Aug 2022 12:30 PM IST
Independence day
X
पूर्व बीजेपी सांसद छोटे लाल की फेसबुक बाल (फोटों न्यूज नेटवर्क)

Independence day: पूरा देश जहां आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाते हुए आजादी के रंग में डूबा हुआ है। वहीं राबर्टसगंज के पूर्व भाजपा सांसद छोटेलाल खरवार, गलती से उल्टे तिरंगे की फोटो पोस्ट कर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि उन्होंने इसे गलती से फोटो पोस्ट होने की बात कहते हुए, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लोगों से माफी मांग ली है और तिरंगे को अपनी जान बताया है लेकिन सांसद जैसे व्यक्ति से इस तरह की हुई गलती को लेकर लगातार विभिन्न माध्यमों से नाराजगी जताने में लगे हुए हैं। कुछ लोगों ने ट्वीटर के जरिए शिकायत भी दर्ज कराई है जिसका संज्ञान लेते हुए एडीजी वाराणसी की तरफ से जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसपी की तरफ से राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

यह माजरा, ऐसे आए सांसद निशाने पर - 13 अगस्त से शुरू हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत पूर्व सांसद एवं आदिवासी जनशक्ति परिषद के संयोजक छोटेलाल शनिवार को अपनी पत्नी एवं जिला पंचायत सदस्य मुनिया देवी के साथ अपने घर पर तिरंगा फहराने में लगे हुए थे। उस दौरान उन्होंने तिरंगे और पत्नी के साथ कई फोटो क्लिक कराई। तिरंगा फहराने के बाद इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया। उसमें एक तस्वीर में छोटेलाल और उनकी पत्नी दोनों उल्टा तिरंगा हाथ में लिया दिखने के बाद लोगों के निशान पर आ गए और सोशल मीडिया ग्रुपों में तस्वीर वायरल कर नाराजगी जताई जाने लगी।

गलती का एहसास होते ही फोटो की डिलीट, मांगी माफी - जैसे ही पूर्व सांसद को गलत फोटो पोस्ट होने की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल उसे डिलीट कर दिया। लोगों द्वारा लगातार निशाना साधता देख उन्होंने क्षमा, क्षमा, क्षमा... तिरंगा हमारी जान है, तिरंगा हमारी शान है, तिरंगा हमारी पहचान है.. के साथ हवा में शान से लहराते तिरंगे के साथ अपनी और पत्नी की फोटो पोस्ट की। कहा कि वह इसके लिए शर्मिंदा हैं। वह अपने घर पर तिरंगे को सजा रही थी तभी छोटे बच्चे के फोटो खिंचने की जिद पर गलत फोटो खिंच गई और भूलवश वह पोस्ट हो गई। लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि उन्होंने फोटो डिलीट कर दी है। वह सभी देशवासियों से भूलवश हुई गलती के लिए माफी मांगते हैं। कृपया इसे वायरल न करें।

नहीं थम रही लोगों की नाराजगी, की कार्रवाई की मांग - पूर्व सांसद छोटेलाल के माफी मांगने के बाद लोगों की नाराजगी कम नहीं हो रही है। रविवार की सुबह कई लोगों ने ट्वीट के जरिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। कहा कि पूर्व सांसद से वह इस तरह की गलती की अपेक्षा नहीं करते। उधर, एडीजी वाराणसी की तरफ से मामले का संज्ञान लेते हुए सोनभद्र पुलिस को प्रकरण को देखवाने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसपी डा. यशवीर सिंह की तरफ से राबटर्सगंज पुलिस को मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है।

तिरंगा यात्रा से मौजूदा सांसद की दूरी को लेकर चर्चा - भाजपा के सहयोगी अपना दल एस के राबटर्सगंज सांसद पकौड़ीलाल कोल की तिरंगा उत्सव से दिखती दूरी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। 13 अगस्त से जहां पीएम मोदी, सीएम योगी और अद एस मुखिया तथा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तिरंगा हाथ में लेकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की। वहीं सांसद के राबटर्सगंज स्थित कार्यालय पर छाई उदासी लोगों को चैंकाती रही। शनिवार को यहां तिरंगा फहराता नजर न आने को लेकर भी सवाल उठाए जाते रहे।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story