×

VIDEO: थाने पहुंचीं कठेरिया की पत्नी, कहा- आजम की भैंस की तरह ढूंढो मेरा कुत्ता

By
Published on: 12 Aug 2016 7:03 AM GMT
VIDEO: थाने पहुंचीं कठेरिया की पत्नी, कहा- आजम की भैंस की तरह ढूंढो मेरा कुत्ता
X

आगरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया का कुत्ता कालू मंगलवार की सुबह कहीं गायब हो गया है। घरवाले कुत्ते को तीन दिन से ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी मृदुला कठेरिया ने थाना हरीपर्वत में कुत्ते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। ताकि उनका कुत्ता कालू कहीं उन्हें मिल जाए। उन्होंने कहा कि जब पुलिस मंत्री आजम खान की भैंस ढूंढ सकती है तो उनका कुत्ता क्यों नहीं ढूंढ सकती।

रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला ने बताया कि 'मंगलवार की सुबह 6 बजे से उनका कुत्ता कालू (लैब्राडोर) गायब है। उसे कौन उठा कर ले गया या वह कहीं चला गया पता नहीं चल रहा है, हमने उसे तीन दिन तक ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। रात में मेरे मन में विचार आया कि जब आजम खान की भैंस बरामद हो सकती है तो मेरा कुत्ता क्यों नहीं? इसलिए मैं एसपी सिटी से मिलने आई और उनसे गुहार लगाई है कि मेरा कुत्ता ढूंढा जाए।''

कालू के जाने से मायूस है परिवार

रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला ने कहा, ''कालू के जाने से पूरे परिवार में मायूसी है और कालू का साथी कुत्ता भूरा खाना नहीं खा रहा है, क्योंकि दोनों साथ रहते और खेलते थे। बच्चे भी काफी परेशान हैं। मेैं इसी विश्वास के साथ पुलिस के पास गई थी कि मंत्री जी की भैंस मिल सकती है तो हमारा कालू क्यों नहीं।''

dog-03

क्या कहना है एसपी सिटी का ?

एसपी सिटी सुशील घुले का कहना है,''पूर्व मंत्री की पत्नी मृदुला जी की तहरीर पर जो भी कार्रवाई बनती है वो की जाएगी । अलग से कोई टीम कालू को ढूंढने का काम नहीं करेगी। इनकी जगह अगर किसी आम व्यक्ति ने दी ऐसी तहरीर दी होती तो भी कार्रवाई की जाती।''

यह भी पढ़ें...भूतों को पकड़ेगी UP पुलिस,प्रेतों से परेशान शख्स ने दी थाने में शिकायत

काशी में पुलिस ढूंढ़ रही गुमशुदा सांड,चिपकाए गए पोस्टर-50 हजार का इनाम

सांड ना मिलने से गुस्साया शख्स, भैंस में आजम का सिर लगा चिपकाए पोस्टर

Next Story