×

बीआरडी हादसा: पूर्व प्राचार्य डॉ राजीव मिश्रा को मिली जमानत

Rishi
Published on: 3 July 2018 5:34 PM IST
बीआरडी हादसा: पूर्व प्राचार्य डॉ राजीव मिश्रा को मिली जमानत
X

गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन कांड के मुख्य अभियुक्त पिछले 10 महीने से जेल में बंद मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्रा को आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। उनके बेटे डॉ. पूरक मिश्रा ने इसकी पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई होते ही जज ने सरकार के नुमाइंदों से पूछा कि आखिर इसमें 308 का केस कहां से बनता है, डॉक्टर को जेल में क्यों बंद रखा गया है।

ये भी देखें : डॉ कफील ने लगाया सांसद पर आरोप, पासवान बोले- ये बदनाम करने की साजिश

डॉ. पूरक ने कहा कि इससे बड़ी खुशी की बात हमारे लिए और क्या हो सकती है। फिलहाल आज उन्हें गोरखपुर जेल से इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

डॉ. पूरक ने कहा कि उनकी माता के मामले में अभी सुनवाई नहीं हो सकी है। इसे लेकर वह प्रयासरत हैं। फिलहाल पिता के जमानत मिलने के बाद डॉ. पूरक के चेहरे पर थोड़ी खुशी लौटी है।

ये भी देखें : गोरखपुर काण्ड: नायक से खलनायक बने डॉ कफील ने लगाए सनसनीखेज आरोप

बता दें कि मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्र की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। डॉक्टरों की सलाह पर पुलिस उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लेकर गई है। डॉ.मिश्र के हाथ-पैरों में सूजन और हीमोग्लोबिन की कमी की शिकायत बताई जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट में वकील मुकुल रोहतगी इस केस को लड़ रहे थे। उनका इलाज डॉ. राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है। पूरक ने कहा कि जीत हमेशा सच की ही होती है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story