×

बाइक सवार बदमाशों ने आबकारी इंस्पेक्टर को मारी गोली, ICU में भर्ती

जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर हावी हैं कि वो अब सरकारी अधिकारियों को भी सरेआम निशाना बनने से नहीं चूक रहे हैं। कासना थाना इलाके स्थित आबकारी कार्यालय पहुंचे इंस्पेक्टर को सोमवार (11 सितंबर) सुबह करीब पौने नौ बजे बदमाशों ने गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली इंस्पेक्टर के कमर के नीचे लगी। उन्होंने तुरंत कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

priyankajoshi
Published on: 11 Sept 2017 1:06 PM IST
बाइक सवार बदमाशों ने आबकारी इंस्पेक्टर को मारी गोली, ICU में भर्ती
X

ग्रेटर नोएडा : कासना थाना इलाके स्थित आबकारी कार्यालय पहुंचे इंस्पेक्टर को सोमवार (11 सितंबर) सुबह करीब पौने नौ बजे बदमाशों ने गोली मार दी। इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अझात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी है।

क्या था मामला?

आबाकारी इंस्पेक्टर बिरजू प्रसाद को सोमवार सुबह पौने नौ बजे कार्यालय के बाहर पहुंचे थे। यहां दो बदमाश बाइक से आकर रुके। उन्होंने इंस्पेक्टर से पता पूछा। इसके बाद बाइक मोड़ते ही पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा से इंस्पेक्टर पर फायर कर दिया। गोली कमर के नीचे लगी और जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर कार्यालय के अंदर बैठे अन्य अधिकारी बाहर की तरफ दौड़े। इससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए थे।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना के तुरंत बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंचे। ऐसे में बदमाश जिस रोड से आए थे उस तरफ लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम किया जा रहा है। साथ ही शहर के सभी नाकों और थानों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। वहीं पुलिस अझात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है और एक टीम बनाकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

अस्पताल के आईसीयू में भर्ती

इंस्पेक्टर बिरजू प्रसाद को कैलाश अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि बदमाशों की जल्द शिनाख्त करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही घायल इंस्पेक्टर की हालत पहले से ठीक है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story