TRENDING TAGS :
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहकारिता के क्षेत्र में एक परिवार के कब्जे को तोड़ा, वाल्मीकि त्रिपाठी से न्यूजट्रैक की खास बातचीत
Valmiki Tripathi Interview: राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सभापति वाल्मीकि त्रिपाठी ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने न्यूज ट्रैक से पहली बातचीत की।
Valmiki Tripathi: सहकारिता क्षेत्र में लगातार अपना दबदबा बनाए रखने वाले मुलायम परिवार (Mulayam family) का इस पर कब्जा अब खत्म हो रहा है। कभी मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh yada) तो कभी उनके भाई शिवपाल सिंह यादव का इस कके सभापति रहे। पर अब इस क्षेत्र में भाजपा (Bjp)का कब्जा है और हाल ही में बलिया के रहने वाले और आरएसएस से वर्षो से जुडे़ वाल्मीकि त्रिपाठी को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।
मंगलवार को हुए चुनाव में सभापति पद पर भाजपा के वाल्मीकि त्रिपाठी और उप सभापति पद पर रमाशंकर जायसवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले फेडरेशन की 14 सदस्यीय कमेटी में से भाजपा के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सभापति वाल्मीकि त्रिपाठी ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने न्यूज ट्रैक से पहली बातचीत की।
पेश है बातचीत के मुख्या अंश -
न्यूज ट्रैक - आप आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं और आपने इस क्षेत्र में बहुत काम किए हैं अब इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद क्या बदलाव करेंगे ?
वाल्मीकि त्रिपाठीः देखिए अभी तो हमने पद भार ग्रहण किया है और आप देख ही रहे हैं कि मेरे शुभचिंतकों का लगातार शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। कुछ दिनों का इंतजार कीजिए आपको विभाग में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
न्यूज ट्रैक - सहकारिता विभाग की कई जमीनों पर भूमाफियाओं का कब्जा है उसे वापस लाने के लिए क्या उपाय करेंगे।
वाल्मीकि त्रिपाठीः आप सही कह रहे हैं, मेरी जानकारी में भी ऐसी कई बाते सामने आई हैं जिनके बारे में कार्यकर्ताओं से पता करके ऐसी जमीनों को छुड़ाने का काम किया जाएगा।
न्यूज ट्रैक - सहकारिता का क्षेत्र काफी व्यापक है पर आमजन को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो इसके लिए क्या योजना है?
वाल्मीकि त्रिपाठीः इस बात से सहमत हूं कि इससे पूर्व के लोगों ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए कभी सहकारिता क्षेत्र के लाभों के बारे में कभी किसी को बताया ही नहीं, वह केवल अपना और अपने परिवार को ही लाभान्वित करते रहें। पर अब सहकारिता से जुडे़ लाभ आमजन तक कैसे पहुंचाएं जाएगें इसका व्यापक प्रचार किया जाएगा।
न्यूज ट्रैक - सहाकारिता क्षेत्र में एक परिवार के वर्चस्व को तोड़ने का काम कैसे हुआ ?
वाल्मीकि त्रिपाठीः देखिए यह सब भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम का परिााम है। यूपी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक, यूपी राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, यूपी राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड के साथ अन्य शीर्ष सहकारी संस्थाओं पर भाजपा का झंडा पहले ही फहरा चुका है।