×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AU: हॉस्टल वाशआउट के दौरान बमबाजी से सनसनी, भारी पुलिस बल ने खाली कराया हॉलैंड हॉल

सोमवार को हॉलैंड हॉल में दबिश के पहले ही बमबाजी से अफरातफरी मच गई। बाद में आरएएफ और पीएसी के अलावा कई थानों के पुलिस बल ने हॉस्टल को सुरक्षा घेरे में लेकर कार्यवाही शुरू की।

zafar
Published on: 23 May 2017 1:59 AM IST
AU: हॉस्टल वाशआउट के दौरान बमबाजी से सनसनी, भारी पुलिस बल ने खाली कराया हॉलैंड हॉल
X

इलाहाबाद: पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सोमवार को एक के बाद एक बमबाजी से दहशत फैलाने की कोशिश की गई। यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हॉल में हाईकोर्ट के आदेश के तहत वाश आउट की कार्यवाही होनी थी। लेकिन इसके पहले ही सिलसिलेवार तरीके से तीन देशी बम के विस्फोंटों से सनसनी फैल गई।

बमबाजी से अफरातफरी

पिछले दो दिनों से यूनिवर्सिटी के 5 हॉस्टलों में वाश आउट की कार्यवाही शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई थी। लेकिन सोमवार को हॉलैंड हॉल में दबिश के पहले ही बमबाजी से अफरातफरी मच गई। बाद में आरएएफ और पीएसी के अलावा कई थानों के पुलिस बल ने हॉस्टल को सुरक्षा घेरे में लेकर कार्यवाही शुरू की।

इस दौरान हॉलैंड हॉल के एक कमरे में कब्जा जमाए वकील से कई घंटे तक विवाद और नोकझोंक चलती रही। दरअसल हॉलैंड हॉल हॉस्टल ईसाई ट्रस्ट का है जो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अधीन है। ऐसे में, हॉस्टल के कमरे में रह रहे वकील का कहना है कि ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर के तहत उन्हें हॉस्टल में कमरा आवंटित हुआ है, जिसके दस्तावेज उनके पास हैं।

घंटों चले विवाद के बाद आखिरकार ट्रस्ट ने वकील को अवैध घोषित किया जिसके बाद पुलिस के जरिये वकील का कमरा खाली कराकर वाश आउट की कार्यवाही पूरी की गई।

हॉलैंड हॉल छात्रावास में बमबाजी व वकील के हंगामे पर यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि अराजक तत्वों द्वारा दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की गई थी। वहीं हाईकोर्ट के वकील की वजह से वाश आउट की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया गया और धमकी दी गई। जिसकी सूचना माननीय हाई कोर्ट को दी जाएगी। वहीं हॉस्टल में रह रहे वकील का कहना है कि उसके साथ भेदभाव कर कमरा खाली कराया गया, जिसके खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे।



\
zafar

zafar

Next Story