×

महोबा में 35 क्विंटल विस्फोटक बरामद, पुलिस नकेल कसने में नाकाम

Newstrack
Published on: 14 March 2016 3:32 PM GMT
महोबा में 35 क्विंटल विस्फोटक बरामद, पुलिस नकेल कसने में नाकाम
X

महोबा: जनपद में विस्फोटक सामग्री की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने कई बार अमोनियम नाइट्रेट की खेप पकड़ी है। महोबा कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गस्त के दौरान 35 क्विंटल विस्फोटक बरामद किया। दो वाहनों में ये विस्फोटक कबरई पहाड़ मंडी में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। ये खेप मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी।

पुलिस रोक लगाने में नाकाम

-कबरई क्षेत्र में पत्थर उद्योग में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक का काला बाजार चरम पर है।

-मध्य प्रदेश से आने वाली अमोनियम नाइट्रेट की खेप से कई राजनैतिक लोगों के जुड़े होने की भी सूचना है।

-यही वजह है कि इस गोरखधंधे पर पुलिस पूरी तरह से रोक नहीं लगा पा रही।

-बीते रोज भी कबरई थाना क्षेत्र में 2 क्विंटल विस्फोटक बरामद हुई थी।

-सोमवार को फिर पुलिस ने गस्त के दौरान दो संदिग्ध वाहनों को जब्त किया।

गाड़ी की तलाशी लेती पुलिस गाड़ी की तलाशी लेती पुलिस

चालकों को लिया हिरासत में

-वाहनों की जांच में इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक देखकर पुलिस भी चौंक गई।

-जांच में पुलिस ने तकरीबन 34 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया।

-पुलिस ने वाहन चालकों को भी हिरासत में लिया।

अमोनियम नाइट्रेट से भरी बोरियां अमोनियम नाइट्रेट से भरी बोरियां

क्या बताया आरोपियों ने?

-पकड़े गए आरोपियों पुष्पेंद्र और उसके साथी ने बताया कि वो पहली बार विस्फोटक लेकर आए हैं।

-ये विस्फोटक शीलू महाराज नामक किसी व्यक्ति का है।

-डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

mahoba-2

Newstrack

Newstrack

Next Story