×

UP पुलिस का F.I.R मेला, CM योगी की तरह यहां भी होती है तुरंत कार्रवाई

sujeetkumar
Published on: 6 April 2017 5:46 PM IST
UP पुलिस का F.I.R मेला, CM योगी की तरह यहां भी होती है तुरंत कार्रवाई
X

बाराबंकी: सीएम आदित्यनाथ योगी प्रदेश में पीड़ित जनता की पुकार सुन रहे है, उनके साथ पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो चुका है। बाराबंकी में इसका असर देखने को मिल रहा है। एसपी बाराबंकी वैभव कृष्ण ने शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश में एक अनूठी पहल चालू की है।

जिसके मद्देनजर आज गुरुवार 6 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक बाराबंकी जिले के समस्त थानों और कोतवाली स्तर पर एफआईआर मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें एफआईआर दर्ज कराने आए लोगों में खासकर महिलाओं के बीच एक अच्छा संदेश जा रहा है। पीड़ितों द्वारा दर्ज हो रही एफआईआर पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है।

बाराबंकी के देवा कोतवाली में एफआईआर मेले में फरियाद लेकर आई दो युवतियों को पुलिस ने सम्मान के साथ बिठाकर उनसे उनकी परेशानी पूछी, पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद तुरंत कार्यवाई करने के निर्देश दिए, लेकिन पुलिस के इस रवईये को देख आम जनता असमंजस की स्थिति में है।

एसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक इस पहल से पुलिस प्रशासन और चुस्त बनेगा। परेशानियों के जाल में फंसी जनता को इंसाफ मिलेगा, जिसके चलते उन्होंने एफआईआर मेला का आयोजन किया है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story